
हाइलाइट्स
बाबर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में बड़ी पारी नहीं खेल सके
टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचे, मोहम्मद रिजवान टॉप पर
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में टी20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 46 रन की आक्रामक पारी खेली थी. वे शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20i Rankings) में टॉप-3 में पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ दिया है. बाबर चौथे स्थान पर आ गए हैं. मोहम्मद रिजवान पहले की तरह टॉप पर बने हुए हैं और साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम दूसरे नंबर पर हैं. गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को एक स्थान का फायदा मिला है. वे चौथे स्थान पर आ गए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 25 गेंद पर 46 रन बनाए थे. 2 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके 780 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं नंबर-1 पर काबिज मोहम्मद रिजवान के 825 अंक हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 68 रन बनाए थे. दूसरी ओर बाबर आजम सिर्फ 31 रन बना सके थे. बाबर के 771 अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज मारक्रम के 792 प्वाइंट हैं. अब सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके रिजवान के नजदीक पहुंचना चाहेंगे.
अन्य कोई भारतीय नहीं
टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें, तो अन्य कोई भारतीय इसमें जगह नहीं बना सका है. इंग्लैंड के डेविड मलान 5वें, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच छठे, न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे 7वें, श्रीलंका के पथुम निसंका 8वें, यूएई के मोहम्मद वसीम 9वें और साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिग्स 10वें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 14वें और विराट कोहली 16वें नंबर पर हैं. कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है. केएल राहुल 5 पायदान ऊपर 18वें नंबर पर हैं.
ड्रग्स के चलते हुआ बाहर, 42 महीने बाद लौटा तो पाकिस्तान को अपने दम पर हराया, वर्ल्ड कप भी खेलेगा
गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 2 पायदान का झटका लगा है. वे 7वें से 9वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने पहले टी20 में 4 ओवर में 52 रन खर्च किए थे और विकेट भी नहीं ले सके थे. जोस हेजलवुड पहले, तबरेज शम्सी दूसरे और आदिल राशिद तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा चौथे से 5वें नंबर पर आ गए हैं. अन्य कोई भारतीय गेंदबाज टॉप-20 में नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, ICC T20 Rankings, Mohammad Rizwan, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 14:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)