
नई दिल्ली. बुधवार को ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने यहां भी अपना जलवा दिखाया. 8 जून को जारी की गई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट ने लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है. रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम किया है. ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें : जो रूट चोट से महफूज रहें, मेरे रिकॉर्ड से मीलों आगे जाएंगे: एलेस्टेयर कुक
यह भी पढ़ें : जो रूट ने मैदान पर दिखाया जादू, बिना किसी सहारे के बैट उनके साथ खड़ा रहा, VIDEO
जो रूट बीते दो सालों से शानदार फॉर्म में हैं और लगातार इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले रूट के निशाने पर अब कई और रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें वे आने वाले समय में तोड़ सकते हैं.
पहले नंबर पर मार्नस लाबुशने
टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने नंबर 1 पर कब्जा बनाए हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रूट चौथे स्थान पर थे. पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़कर रूट ने 10 हजार क्लब में एंट्री की और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई. इसी शानदार प्रदर्शन का नतीजा है कि रूट अब 2 स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 2 बल्लेबाज बन गए हैं. तीसरे स्थान में स्टीव स्मिथ है.
बाबर आजम चौथे स्थान पर
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम पांचवे स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर कब्जा किया. बात करें भारतीय बल्लेबाजों की तो टॉप 10 में रोहित शर्मा 8वें स्थान पर हैं. वहीं कोहली 10वें नंबर पर हैं. भारतीय गेंदबाजों में आर अश्विन दूसरे और जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC Test Rankings, Joe Root
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 13:12 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)