icici e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4b2e0a58de0a495 fd e0a4b0e0a587e0a49fe0a58de0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bf
icici e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4b2e0a58de0a495 fd e0a4b0e0a587e0a49fe0a58de0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bf 1

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से ज्यादा की एफडी) पर ब्याज दरों को संशोधित कर दिया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 25 नवंबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाले जमा पर 3.75% से 6.50% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा 15 महीने से 3 साल में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज दर 6.80% उपलब्ध है.

बैंक अब 7 दिनों से 29 दिनों में एफडीएस परिपक्व होने पर 3.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, और आईसीआईसीआई बैंक अब 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने पर 4.75% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.

ये भी पढ़ें: म्युचुअल फंड निवेशकों को 7 दिनों के भीतर मिलेगा डिविडेंड, देरी पर 15% की दर से ब्याज का भुगतान

चलिए जानते हैं ICICI बैंक की एफडी दरें
46 और 60 दिनों के बीच परिपक्व होने से 5.00%की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 61 और 90 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा. 185 दिनों से 270 दिनों में परिपक्व होने पर 6.00% की ब्याज दर, वहीं आईसीआईसीआई बैंक अब 91 दिनों से 184 दिनों तक एफडी पर 5.75% ब्याज दर दे रहा है.

271 दिनों से 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने पर, बैंक 6.25%की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 1 वर्ष से 15 महीने में परिपक्व होने पर आईसीआईसीआई बैंक अब 6.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 15 महीने से 3 साल में परिपक्व होने के लिए 6.80% और 3 साल 1 दिन से 10 साल में परिपक्व होने के लिए 6.50% है.

READ More...  GST Council Meeting में MSMEs को बड़ी राहत, ऑनलाइन सेलर्स को भी होगा बड़ा फायदा, क्या-क्या छूट मिली?

ये भी पढ़ें: सभी पैन कार्ड होल्डर्स के लिए जरूरी सूचना! आज ही निपटा लें ये काम, भूल गए तो होगी परेशानी

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने 5 करोड़ रुपये और उससे अधिक की एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.75 पर्सेंट से 7.15 पर्सेंट का ब्याज देगा. इसके अलावा, 5 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा भी मिलेगी.

दूसरी ओर बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 6.60 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है.

Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)