ig e0a495e0a580 e0a49ae0a58be0a4b0e0a580 e0a4b9e0a581e0a488 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4aae0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a4b2

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
IG विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्टल को पटना पुलिस ने बरामद कर लिया। - Dainik Bhaskar

IG विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्टल को पटना पुलिस ने बरामद कर लिया।

बिहार होमगार्ड के IG विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्टल, 25 गोली और 2 मैगजीन को पटना पुलिस ने बरामद कर लिया। आश्चर्य वाली बात ये है कि जिसे पुलिस की टीम बाहर तलाश रही थी, उन सारे सामानों की बरामदगी IG के घर से ही हुई।

दरअसल, इस मामले की जांच कर रही गर्दनीबाग थाना की पुलिस को CCTV से क्लू मिला था। जिसके बाद पुलिस लाइन स्थित विकास वैभव के घर के कैम्पस की जांच की गई, इसी दरम्यान केला के पेड़ के पास रखे पॉलीथिन को पुलिस जब चेक किया तो उसके अंदर से सरकारी पिस्टल, गोली और मैगजीन मिली। जो गुरुवार को चोरी हुई थी। इसकी बरामदगी से पटना पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

बहुत ध्यान से देखा गया CCTV फुटेज

पुलिस टीम ने मामला सामने आने के बाद CCTV फुटेज देखा था। पर पहली बार में समझ में नहीं आया। इस कारण शनिवार काे फिर से IG के घर में लगे CCTV के फुटेज काे देखा गया। लेकिन, इस बार फुटेज को बहुत ध्यान से चेक किया गया। इसी क्रम में पता चला कि सफाई करने वाले हाेमगार्ड के जवान वीरेंद्र राम का बेटा सूरज ने उनके घर के कैम्पस में ही पश्चिम की तरफ दीवारी के पास लगे केला के पेड़ के नीचे एक पाॅलिथीन रखा है। तब उस जगह पर पुलिस की टीम गई। वहां से उसे बरामद किया। पुलिस के अनुसार जब सूरज से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि दीवारी के पास इसलिए रखा था कि बाद में माैका मिलने पर बाउंड्री छड़प कर आता और आसानी से लेकर चला जाता।

READ More...  'सुप्रीम कोर्ट को अपने अंदर झांकना चाहिए':हिमांशु कुमार बोले- जो हिंसा आदिवासियों के खिलाफ हो रही, वह किसानों के खिलाफ भी जल्द होगी

विवाद के कारण दो को पकड़वाया

इस केस के शुरुआती दौर में पुलिस ने जब सूरज से पूछताछ की थी ताे उसने गर्दनीबाग इलाके में ही रहने वाले सुमित कुमार समेत दो युवकों को पकड़वा दिया। पता चला कि सूरज से इन दाेनाें की पुरानी दुश्मनी थी। इनके बीच रुपयों का विवाद था। जो सूरज के पास बाकी था। बहाना बनाने के लिए ही पूछताछ के दाैरान वह कभी बेहाेश हाे जाता था तो कभी मिर्गी का नाटक करता था। चौंकाने वाली बात ये है कि इसके मोबाइल से पुलिस ने एक पिस्टल का फोटो भी बरामद किया है। जो IG की सरकारी पिस्टल से अलग था। पुलिस ने सूरज का कॉल डिटेल भी खंगाला था।

कैमरे में दिखने के डर उस दिन साथ नहीं ले गया

पुलिस के अनुसार विकास वैभव के घर में लगे CCTV की जानकारी सूरज को काफी अच्छे से थी। जिस दिन इसने हथियार और गोली चोरी की, उस दिन कैमरे में दिखने के डर से वो उसे अपने साथ नहीं ले गया। इसी वजह से पॉलीथिन में करके छिपा दिया कैम्पस में ही छिपा दिया था।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)