in pictures e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bee0a49ce0a580e0a4b2 e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0
in pictures e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bee0a49ce0a580e0a4b2 e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0 1

उत्तराखंड के तीन युवा चेहरे इन दिनों सुर्खियों में हैं, जो राज्य के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं. इनमें से एक नाम है अल्मोड़ा की पूनम तिवारी का, जो 15 मई तक ब्राज़ील में चलने वाले डेफ ओलिंपिक में बतौर बेडमिंटन कोच मौजूद रहने वाली हैं. दूसरे चेहरे हैं सोवेंद्र भंडारी, जिन्होंने कीर्तिमान रचते हुए भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में जगह बनाई. और तीसरा नाम है पिथौरागढ़ के अजय औली का, जो 1 लाख किलोमीटर नंगे पांव पैदल चल चुके हैं और इन दिनों अपने मिशन पर बागेश्वर पहुंचे हैं.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाने वाली पहलवान दिव्या काकरान को BJP सांसद मनोज तिवारी ने दिया इनाम