Sydney, Sydney pitch, Sydney Cricket Ground, India vs Australia third Test, India vs Australia, Sydn- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/CRICKET.COM.AU Sydney Cricket Ground 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के क्यूरेटर एडम लेविस ने बुधवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिये कड़ा विकेट तैयार किया जा रहा है जिस पर पर्याप्त घास भी होगी। लेविस ने कहा कि इस साल के बदलते मौसम को देखते हुए उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाले मैच के लिये काफी अच्छा विकेट तैयार किया है। 

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मौसम हमारे लिये चिंता का विषय था और सिडनी में टेस्ट मैच नहीं खेले जाने की बात भी हो रही थी। हम जानते हैं कि इस तरह के टेस्ट मैच की तैयारी के लिये कितने प्रयास करने होते हैं और आपको यह समझना होता है कि यह हमारे लिये बड़े फाइनल जैसा है। ’’ 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus, 3rd Test : सिडनी टेस्ट के लिए भारत ने किया प्लेइंग XI का एलान, नवदीप सैनी करेंगे डेब्यू

लेविस ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये साल का सबसे महत्वपूर्ण दौर है। हमने अपनी तरफ से मौसम के अनुसार तैयारियां की है और हमें लगता कि हमने वास्तव में अच्छा विकेट तैयार किया है।’’ 

लेविस से पूछा गया कि क्या विकेट पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये मैच की तरह ही होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मौसम के कारण हर साल पिच का व्यवहार बदला हुआ होता है इसलिए हम उन्हें (टीमों को) कड़ा विकेट देना चाहते हैं जिसमें पर्याप्त घास भी हो। ’’ 

यह भी पढ़ें- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर-1 टीम बनी न्यूजीलैंड

READ More...  सरफराज खान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़ा तूफानी शतक, मुंबई ने रेलवे को हराकर नॉकआउट में बनाई जगह

उन्होंने कहा, ‘‘तीन साल पहले इंग्लैंड की टीम यहां आयी थी, तापमान 30 डिग्री के आसपास था, गर्म हवाएं चल रही थी। वह इस साल की तुलना में एकदम भिन्न था। इस साल काफी उमस और बारिश है और विकेटों को ढककर रखना पड़ा है। ’’ 

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में न्यूजीलैंड को 279 रन से हराया था। 

Original Source(india TV, All rights reserve)