ind vs aus e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a495 e0a4aae0a482e0a4a1e0a58de0a4af
ind vs aus e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a495 e0a4aae0a482e0a4a1e0a58de0a4af 1

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि टीम इस दिग्गज तेज गेंदबाज पर ज्यादा दबाव नहीं डालेगी और उन्हें चोट से उबरकर वापसी करने के लिए पर्याप्त समय देगी. मंगलवार (20 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में बुमराह की काफी कमी खली और इसे हार्दिक पंड्या ने स्वीकार भी किया. मेहमान टीम ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से चार विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अक्षर पटेल को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों ने प्रति ओवर 11 रन से ज्यादा की दर से रन दिए.

पीठ की चोट के कारण एशिया कप नहीं खेलने वाले बुमराह को टी20 विश्व कप टीम के अलावा उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक ने कहा, ”हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती है (गेंदबाजी के बारे में) लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना है. ये देश में सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं और इसलिए वे टीम में हैं.”

पंड्या की एक पारी और धोनी से लेकर युवराज तक के रिकॉर्ड धराशायी, करियर का बेस्ट भी दिया

जसप्रीत के नहीं होने से पड़ता है काफी फर्क
उन्होंने कहा, ”जसप्रीत के वहां नहीं होने से काफी फर्क पड़ता है. वह चोट के बाद वापसी कर रहा है, उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसे वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाए.” हार्दिक ने 30 गेंद में नाबाद 71 रन बनाकर भारत को 200 रन के पार पहुंचाया. वह आईपीएल के बाद से ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

READ More...  क्या अक्षर पटेल ने ले ली है रवींद्र जडेजा की जगह? भारतीय दिग्गज की तो यही राय

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी में जड़ा ऐसा सिक्स, कर दी खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

अगले मैच में मुझे बना सकते हैं निशाना- हार्दिक
हाल के अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, ”मुझे हाल ही में बहुत सफलता मिली है, लेकिन मेरे लिए जो अधिक महत्वपूर्ण है वह यह है कि मेरे अच्छे दिनों में भी मैं बेहतर कैसे हो सकता हूं? मेरे पास जिस तरह का करियर ग्राफ है, मैं अपने प्रदर्शन को अधिक तवज्जो नहीं देता, चाहे सफलता मिले या असफलता.” उन्होंने कहा, ”आज (मंगलवार की रात) मैच में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा. वे मुझे अगले मैच में निशाना बना सकते हैं और मुझे एक कदम आगे बढ़ने की जरूरत है.”

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को दिया जीत का क्रेडिट
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए आसान जीत दर्ज की. हार्दिक ने इसका श्रेय विपक्षी बल्लेबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ”कोई ओस नहीं थी. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की आपको उन्हें श्रेय देना होगा. उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला. हम गेंदबाजी में अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए.”

हार्दिक ने की कैमरून ग्रीन की तारीफ
हार्दिक ने कहा, ”आप कोई एक कारण नहीं बता सकते कि हम क्यों हारे. यह एक खेल है. यह एक द्विपक्षीय सीरीज है. हमें दो और मैच खेलने हैं और हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.” हार्दिक ने कैमरून ग्रीन की भी प्रशंसा की जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले ही मैच में 30 गेंद में 61 रन बनाए. उन्होंने कहा, ”जिस तरह से वह खेला, उसके लिए अच्छा है. हमने बहुत सारे वीडियो देखे हैं लेकिन यह अपनी योजनाओं को लागू करने के बारे में है. उसने कुछ अच्छे शॉट खेले और इसका श्रेय दिया जाना चाहिए.”

READ More...  Sports News Live Updates: बाबर-नवाज के दम पर पाकिस्तान ने दी वेस्टइंडीज को मात

Tags: Bhuvneshwar kumar, Hardik Pandya, India vs Australia, Jasprit Bumrah

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)