ind vs ban e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4b8e0a580e0a4b0e0a580e0a49c e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4be
ind vs ban e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4b8e0a580e0a4b0e0a580e0a49c e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4be 1

हाइलाइट्स

केएल राहुल ने विराट कोहली की तारीफ की
दूसरे टेस्ट में वापस आ सकते हैं रोहित: राहुल

नई दिल्ली: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेरेने को तैयार हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ ही आखिरी बार 2019 में शतक जड़ा था. विराट ने हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने विराट कोहली की तारीफ की है.

केएल राहुल ने मैच से पहले कहा, “हमने इस साल अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. कोहली अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने टी20 में टीम के लिए बहुत अच्छा किया है. हाल में ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा. जाहिर है कि उन्हें टेस्ट मैचों से आत्मविश्वास मिलेगा”. राहुल ने आगे कहा कि वह इतने अनुभवी खिलाड़ी है. उन्हें पता है कि क्या करना है. उनकी मानसिकता और एटीट्यूड हमेशा एक जैसी होती है. क्रिकेट को लेकर उनके अंदर काफी जुनून है. वह टीम को जिस तरह से आगे लेकर जाते हैं, वह हर किसी के लिए देखने लायक है. वह एक महान खिलाड़ी हैं. वह हर बार रन बनाने के तरीके खोज लेते हैं. मुझे उम्मीद है कि वह फिर ऐसा करने में कामयाब होंगे.

IND vs BAN Test Series: भारतीय विकेटकीपर ने कहा-जयदेव उनादकट को प्लेइंग XI में नहीं मिलेगी जगह

दूसरे टेस्ट में वापस आ सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा के बारे में बातचीत के दौरान केएल राहुल ने कहा कि जाहिर है, रोहित शर्मा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह काफी अनुभवी हैं और हमारे कप्तान भी हैं. जब कोई कप्तान चोटिल होता है, तो टीम को उसकी कमी खलती है. हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए वापस आ सकते है.

READ More...  इंडोनेशिया ओपन : लक्ष्य सेन को हमवतन एचएस प्रणय से मिली शिकस्त, लगातार गेमों में हारे

Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)