ind vs ban e0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a49ce0a4a1e0a587e0a49ce0a4be e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6

हाइलाइट्स

रविंद्र जडेजा और यश दयाल अनफिट
बांग्लादेश दौरे के लिए इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका
वनडे में रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

नई दिल्ली. आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा और यश दयाल की जगह हरफनमौला शाहबाज अहमद और तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया है. दयाल के पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत अब भी बनी हुई है. वहीं स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं, और बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद को शुरू में टीम में रखा गया था. लेकिन अब यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा बनेंगे. न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए गई भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं जोड़ा गया है.

News18 Hindi

यह भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद BBL के बाद BPL में बिखेरेंगे जलवा, इस टीम का मिला साथ

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक.

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

READ More...  IND vs WI: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 19 घंटे पहले वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई वापसी

यही नहीं भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का भी चयन किया है, जो इस प्रकार है-

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ.

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सरफराज खान, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत (विकेटकीपर).

Tags: India vs Bangladesh, Ravindra jadeja, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)