ind vs ban e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a580 e0a49ce0a497e0a4b9 e0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4ac
ind vs ban e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a580 e0a49ce0a497e0a4b9 e0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4ac 1

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं. वे जांच के लिए देश वापस लौट रहे हैं. उनका 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना मुश्किल है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत को फाइनल की रेस में बने के लिए इसमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टीम में रोहित के बैकअप के तौर पर बंगाल के युवा ओपनर अभिमन्यु ईश्ववरन (Abhimanyu Easwaran) को शामिल किया जा सकता है. वे अभी बांग्लादेश में ही और भारत-ए के कप्तान हैं. उन्होंने बतौर ओपनर बांग्लादेश-ए के खिलाफ दोनों ही अनऑफिशियल टेस्ट में शतक भी ठोका है.

न्यूज एजेंसी, पीटीआई के अनुसार, अभिमन्यु को टेस्ट टीम से जोड़ा जा सकता है. 27 साल के अभिमन्यु ईश्वर ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 को मिलाकर 25 शतक लगाए हैं. ऐसे में उनके पास बड़ा अनुभव है. हालांकि उन्होंने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच में 44 की औसत से 5419 रन बनाए हैं. 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. यानी 40 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. वे 233 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं.

लिस्ट-ए में भी रिकॉर्ड अच्छा
अभिमन्यु ईश्वरन का रिकॉर्ड लिस्ट-ए क्रिकेट में भी अच्छा नहीं है. वे अब तक 78 मैच में 46 की औसत से 3376 रन बना चुके हैं. 7 शतक और 21 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 82 का है. 149 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वहीं टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 27 मैच में 38 की औसत से 728 रन बनाए हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 122 का है.

READ More...  सचिन तेंदुलकर ने दो चीजों को बताया अपनी जिंदगी का कॉम्बो, जानें इस VIDEO में

अभिमन्यु ईश्वरन ने विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में सर्विसेस के खिलाफ 122 रन बनाए थे. फिर बांग्लादेश-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 141 और दूसरे मैच की पहली पारी में 157 रन बनाए.

Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)