
हाइलाइट्स
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए विराट ने शुरू की प्रैक्टिस
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने जड़ा था शतक
नई दिल्ली: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. केएल राहुल की अगुआई में भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 324 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (Zakir Hasan) ने उस इनिंग में बेहतरीन शतक जड़ा था. दोनों टीमों के खिलाड़ी अब दूसरे टेस्ट मैच का रुख करेंगे. टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस करते नजर आए.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली नेट्स में अगले मैच को लेकर तैयारी कर रहे हैं. नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए उनका एक पोस्टसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा.
Virat Kohli and KS Bharat headed straight to nets after the Bangladesh match to prepare for the final Test. pic.twitter.com/MplXBVcWfO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2022
फाइनल में घमासान के बीच खुद को कमेंट्री करने से नहीं रोक पाए रवि शास्त्री
तीसरे वनडे में जड़ा था शतक
करीब 3 साल के सूखे के बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 44वां शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े थे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब कुल 72 शतक हो गए हैं.
जडेजा ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-‘उसे घर बैठने बोलो क्योंकि…
पहले टेस्ट में नहीं बोला था कोहली का बल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन मैच की दोनों ही पारी में विराट ज्यादा रन नहीं बना सके. विराट कोहली पहली पारी में मात्र 1 रन बना सके. उन्हें तैजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू कर आउट कर दिया. वहीं दूसरी पारी में कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने उस पारी में शतक जड़ा था. दूसरे टेस्ट में फैंस विराट से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 13:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)