ind vs eng e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a58b e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a587

हाइलाइट्स

सीनियर खिलाड़ियों को अगले दौरे से मिला आराम
हार्दिक पंड्या और धवन कप्तानी करते हुए दिखेंगे

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में (T20 World Cup 2022) गुरुवार को इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस तरह से भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर से टूट गया. भारत ने मैच में पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 16 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. जोस बटलर ने नाबाद 80 तो एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाए. 13 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले फाइनल में अब इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने वाला. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही है, यानी सिर्फ एक हफ्ते बाद.

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. इसके बाद भारत को बांग्लादेश जाना है. वहां वनडे और टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज से सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे.

पंड्या ने दिलाया था खिताब
हार्दिक पंड्या ने पिछले दिनों आईपीएल 2022 के दौरान बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ी. उन्हें पहली बार गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिला. टीम ने खिताब भी जीता. पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. टी20 वर्ल्ड की बात करें, तो पंड्या ने 8 विकेट लिए. वे सबसे अधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे. वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने 33 गेंद पर 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी महत्वपूर्ण 40 रन बनाए थे.

READ More...  पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स ने फिर दिया झटका..न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

ind vs eng e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a58b e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a587 1

T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 95% बारिश की संभावना, ऐसे में कौन बनेगा चैंपियन?

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम
टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल.

वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शुभमन गिल, दीपक हुडा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

Tags: England, Hardik Pandya, New Zealand, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)