ind vs eng 1st odi e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a580 e0a486e0a4a7e0a580 e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a4a4e0a4a8
ind vs eng 1st odi e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a580 e0a486e0a4a7e0a580 e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a4a4e0a4a8 1

नई दिल्ली. इंग्लैंड टीम की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (IND vs ENG 1st ODI) में बेहद खराब शुरुआत हुई. पेसर जसप्रीत बुमराह के सामने टीम के दिग्गज बल्लेबाज असहाय से नजर आए. बुमराह ने अपने शुरुआती 4 ओवर में ही 4 विकेट झटककर मेजबान टीम की जैसे कमर तोड़ दी. इंग्लैंड के नाम एक खराब रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जिसे शायद ही कोई और टीम चाहेगी कि वह बनाए.

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. शायद ही मेजबान टीम के कप्तान जोस बटलर ने सोचा होगा कि शुरुआत ऐसी होगी. पेसर जसप्रीत बुमराह को पारी का दूसरा ओवर मिला जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके. बुमराह ने ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय (0) को बोल्ड कर दिया. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर जो रूट (0) को भी बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

फिर शमी ने अपने दूसरे (पारी के तीसरे) ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया. बुमराह ने अपने तीसरे (पारी के छठे) ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (7) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इससे इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 17 रन हो गया. बुमराह ने फिर अपने चौथे (पारी के 8वें) ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को भी खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड की आधी टीम महज 26 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी.

इंग्लिश टीम के नाम इस तरह एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ. भारत के खिलाफ कभी किसी टीम के 5 विकेट वनडे में इतने कम स्कोर पर नहीं गिरे. इससे पहले भारत ने कोलंबो में 1997 में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान के 5 विकेट 29 के स्कोर तक झटक लिए थे. भारतीय गेंदबाजों ने साल 2005 में हरारे में जिम्बाब्वे के 5 विकेट 30 रन तक झटके थे जबकि 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज की आधी टीम को 32 रन तक पवेलियन भेजा था.

READ More...  बेन स्टोक्स की तरह हार्दिक पंड्या भी वनडे से ले सकते हैं संन्यास, पूर्व भारतीय कोच का दावा

Tags: Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Jasprit Bumrah, Number Game

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)