
लंदन. भारतीय टीम ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का विजयी आगाज किया. सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई मेजबान टीम इंग्लैंड भारतीय गेंदबाजी के सामने 25.2 ओवरों में महज 110 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान जोस बटलर 30 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने मध्यक्रम में 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके जमाए.
टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए. यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया. 111 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 18.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 76 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा शिखर धवन (31*) ने बखूबी उनका साथ निभाया.
इसे भी देखें, रोहित शर्मा के पुल शॉट से घायल हुई नन्हीं बच्ची, स्टेडियम में मची अफरा-तफरी- VIDEO
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘आज टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण था. मौसम और पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली. हमारे तेज गेंदबाजों ने मौजूदा परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया. आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्डर सेट किए थे. अगर पिच ऐसी हो तो आपको कैचिंग के लिए कुछ खिलाड़ियों को लगाना पड़ता हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तो पहली ही गेंद पर हमसे गलती हो गई थी, लेकिन उसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की. धवन काफी समय बाद टीम से जुड़े हैं, लेकिन उनके आने से टीम को मजबूती मिली है.’ दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की पहली ही गेंद पर रोहित और शिखर सिंगल के चक्कर में हां-ना के चक्कर में फंस गए थे. गनीमत रही कि कोई भी रन आउट नहीं हुआ.
मैच के बाद नवनियुक्त कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए. उन्होंने कहा, ‘आज का दिन बहुत कठिन था. पिच से जिस तरह गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी, उससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किल हुई. इसके अलावा विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. बुमराह उम्दा गेंदबाज हैं. उन्होंने आज के मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया. जब आप छोटे से लक्ष्य का बचाव करने मैदान में उतरते हैं तो विपक्षी टीम के सभी विकेट निकालना आसान काम नहीं होता. मैंने अपने गेंदबाजों को निर्देश दिए थे कि वो विकेट के लिए जाएं, लेकिन हम इसमें सफल नहीं हो सके.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Jos Buttler, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 00:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)