ind vs eng 1st t20 e0a4aae0a587e0a4b8e0a4b0 e0a485e0a4b0e0a58de0a4b6e0a4a6e0a580e0a4aa e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a495e0a4be e0a485e0a482
ind vs eng 1st t20 e0a4aae0a587e0a4b8e0a4b0 e0a485e0a4b0e0a58de0a4b6e0a4a6e0a580e0a4aa e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a495e0a4be e0a485e0a482 1

लंदन: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चूका है. इस सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन स्थित रोज बाउल मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. टीम के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2022 के बाद पहली बार मैदान में उतर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लिस्टरशर के खिलाफ जरुर एक अभ्यास मुकाबला खेला था. हालांकि टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पहले वह कोविड-19 के गिरफ्त में आ गए थे. कोविड पॉजिटिव पाए जानें के बाद शर्मा टेस्ट मुकाबले में शिरकत करने से वंचित रह गए थे.

पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में 23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. किशन ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ संपन्न हुए टी20 सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा विराट कोहली कि गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर उनकी भूमिका निभा रहे हैं. विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में रखा गया है. कार्तिक का प्रचंड फॉर्म आईपीएल के बाद आयरलैंड दौरे पर भी देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा लगा चुके हैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक, ऐसा है बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

वहीं गेंदबाजी में रोहित शर्मा तीन पेस अटैक के साथ मैदान में उतर रहे हैं. इस पेस तिकड़ी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल का नाम शामिल है. हर्षल पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाने में माहिर हैं. इसके अलावा टीम में बतौर विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है.

READ More...  इन 3 दिग्गजों पर नई चयन समिति को चुनने की जिम्मेदारी, 1 खुद रह चुके हैं चयनकर्ता

बता दें आज के मुकबले से डेब्यू कर रहे लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में अबतक छह फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2.87 की इकॉनमी से 21 सफलता प्राप्त की है. युवा तेज गेंदबाज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 49 टी20 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. हालांकि इस फॉर्मेट में उनका इकॉनमी रेट 8 का है.

पहले टी20 मुकाबले के लिए इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, मैट पार्किन्सन और रीस टॉपली.

Tags: Arshdeep Singh, India Vs England

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)