
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया रविवार (19 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती है. तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि, इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे खेले गए हैं. इंग्लिंश टीम ने 3 में जीत हासिल की है. भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा वनडे कब-कहां खेला जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे लंदन के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 3 बजे होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: England vs India, India Vs England, Jos Buttler, Live Streaming, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 18:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)