ind vs eng 3rd t20i e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4afe0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a495e0a587 e0a4b6e0a4a4e0a495
ind vs eng 3rd t20i e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4afe0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a495e0a587 e0a4b6e0a4a4e0a495 1

नई दिल्ली. भारत को सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बावजूद सीरीज के तीसरे टी20 मैच (ENG vs IND 3rd T20I) में रविवार को 17 रन से हार झेलनी पड़ी. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 42) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बावजूद 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी. भारत ने इस तरह 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती.

मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 55 गेंदों पर 14 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 117 रन बनाए. वह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में टॉप स्कोर करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने. उनसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इंदौर में बनाए थे. रोहित ने तब 118 रन बनाए थे.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

216 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए. पारी के दूसरे ओवर में ऋषभ पंत (1) को रीस टॉपली ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया. इसके बाद विराट कोहली (11) को डेविड विली की गेंद पर जेसन रॉय ने लपक लिया. विराट महज 11 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 6 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाया.

कप्तान रोहित शर्मा टीम के 31 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. रोहित ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े. हालांकि इसमें श्रेयस का योगदान 28 रन का रहा. श्रेयस को पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर रीस ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया. उन्होंने 23 गेंदों पर 2 छक्के लगाए.

READ More...  Top 10 Sports News: पंजाब किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस को दी मात, टेनिस खिलाड़ी ने लिया संन्‍यास

सूर्यकुमार तो जमे रहे लेकिन उनका साथ देने वाला कोई खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं रुका. वह टीम के 7वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. सूर्य को पारी के 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर मोईन अली ने सॉल्ट के हाथों कैच कराया. दिनेश कार्तिक 6 जबकि रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. डेविड विली और क्रिस जॉर्डन को 2-2 विकेट मिले. रिचर्ड ग्लीसन और मोईन अली ने भी 1-1 विकेट लिया.

इससे पहले इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने भारत के दूसरे दर्जें के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी रन बटोरे. कप्तान जोस बटलर (9 गेंद में 18 रन) और जेसन रॉय (26 गेंद में 27 रन) ने इंग्लैंड को पावरप्ले में 1 विकेट पर 52 तक पहुंचाने में मदद की.

इसे भी देखें, क्या हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा या विराट कोहली को बीच मैच में दी गाली? सोशल मीडिया पर Video वायरल

डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने फिर 84 रन की भागीदारी निभाकर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया. लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया.

इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप का प्रदर्शन पहले 2 मैचों में निराशाजनक रहा था लेकिन उन्होंने भारत के दूसरे दर्जे के आक्रमण को धो दिया. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए जिनका गेंदबाजों में प्रदर्शन शानदार रहा. पेसर आवेश खान ने अपने पहले 2 ओवर में 1 विकेट लेकर केवल 6 रन दिए थे लेकिन फिर अगले 2 ओवर में काफी रन लुटाए. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया.

READ More...  जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के लिए मजे, बोले- अगली बार असली Mr. Bean को भेजना

दूसरे ओवर में उमरान मलिक का स्वागत कप्तान बटलर ने चौके से किया. उन्होंने 5वीं गेंद को मिड विकेट पर छक्के के लिए भेजा और फिर एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया. इस ओवर में 17 रन बने. जेसन रॉय ने भी अगले ओवर में रवि बिश्नोई पर छक्का लगाया. गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले आवेश खान को अपने दूसरे ही ओवर में बटलर का अहम विकेट मिला. उनकी ऑफ स्टंप के बाहर जाती धीमी गेंद इंग्लिश कप्तान के स्टंप उखाड़ गई.

छठे ओवर में हर्षल पटेल अपनी ही गेंद पर मलान का कैच लपकने से चूक गए थे और तब इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने खाता भी नहीं खोला था. पावरप्ले के बाद पहली ही गेंद पर रॉय (27 रन) उमरान मलिक की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच देकर पवेलियन पहुंचे. फिल सॉल्ट अब मलान का साथ देने पहुंचे, पर 6 गेंद खेलने के बाद हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इंग्लैंड ने 10 ओवर तक 3 विकेट पर 86 रन बनाए थे. डेविड मलान के 5 छक्कों में रवींद्र जडेजा पर और आवेश खान की फुल टॉस गेंद पर काउ कार्नर का शॉट दर्शनीय था. लिविंगस्टोन ने हैरी ब्रुक (19 रन) और क्रिस जॉर्डन (3 गेंद में 11 रन) के साथ मिलकर इंग्लैंड को 200 रन के पार कराया. लिविंगस्टोन को जीवनदान मिला, जब डीप में विराट ने उनका कैच छोड़ दिया. इंग्लैंड ने अंतिम 10 ओवर में 129 रन बनाए. उमरान मलिक काफी महंगे रहे, जिन्होंने 56 रन खर्चे और 1 विकेट लिया. (भाषा से इनपुट)

READ More...  WAC 2022: रोड्रिग्स के बाद हेमलता गेंदबाजी में चमकीं, भारतीय टीम को 41 रनों से मिली जीत

Tags: Dawid Malan, Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Suryakumar Yadav

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)