ind vs hkg e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a49fe0a580e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a495 e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4bee0a4b5 e0a49c
ind vs hkg e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a49fe0a580e0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a495 e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4bee0a4b5 e0a49c 1

नई दिल्ली. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद आज भारत की टक्कर हॉन्गकॉन्ग से है. भारत इस मैच को जीतकर सुपर-4 में पहुंचना चाहेगा. इस मैच में हॉन्गकॉन्ग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है. हार्दिक पंड्या के स्थान पर ऋषभ पंत खेल रहे.

टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पिच अच्छा खेलेगी. हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए बढ़िया बल्लेबाजी करनी होगी. हम विपक्षी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. हम हार्ड क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम पूरा ध्यान बेसिक्स ठीक रखने पर है, जो हमने पाकिस्तान के खिलाफ किया था. टीम में सिर्फ एक बदलाव है. हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर ऋषभ पंत खेल रहे हैं. हार्दिक हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं.’

वहीं, हॉन्गकॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने कहा, ‘ओमान में हुए एशिया कप के क्वालिफायर में हमने रन चेज अच्छा किया है. हम भारत के खिलाफ भी ऐसा करेंगे. पिछली बार भारत के खिलाफ मुकाबला अच्छा रहा था. इस बार भी हम कड़ी टक्कर देंगे. पिछले मैच में हमने कुछ गलतियां की थीं, हम आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. यूएई के खिलाफ एशिया कप क्वालिफायर में जो टीम खेली थी, उसी प्लेइंग-XIके साथ हम उतर रहे हैं.’

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और युजवेंद्र चहल

READ More...  ईशान किशन के 8 गलत कदम और खेल खत्म, अब होगा बड़ा फैसला, टीम में कैसे मिलेगी जगह?

हॉन्गकॉन्ग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्कनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला.

Tags: Asia cup, Rohit sharma, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)