
बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक पंड्या की अगुआई में आयरलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की टी20 टीम को सीरीज के लिए रवाना होने से पहले 3 दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है. भारत और आयरलैंड के बीच मालाहिडे में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. कोच राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सोमवार तड़के लंदन के लिए रवाना होंगे. बीसीसीआई चाहता है कि टी20 विशेषज्ञों को संक्षिप्त ब्रेक दिया जाए.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी तीन दिन के ब्रेक पर स्वदेश लौटेंगे. सीरीज के लिए कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-सिक्योर बबल) नहीं बनाया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं जाएंगे. कुछ खिलाड़ी आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह उचित है कि वे कुछ समय घर पर बिताएं.’
इसे भी देखें, टीम इंडिया का सपना अधूरा, 5वां टी20 रद्द, साउथ अफ्रीका से नहीं जीत सके हैं सीरीज
पता चला है कि आयरलैंड जाने वाली टीम के सभी सदस्य 23 जून को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सहयोगी स्टाफ के साथ मुंबई में एकत्रित होंगे. सूत्र ने बताया, ‘लक्ष्मण और खिलाड़ी 23 जून को मुंबई में एकत्रित होंगे और वे अगले दिन डबलिन के लिए रवाना होंगे. वे पहले ही श्रृंखला खेलकर आ रहे हैं इसलिए लय में आने के लिए समय की जरूरत नहीं है. साथ ही यह दो मैच की सीरीज है इसलिए आपको सामंजस्य बैठाने के लिए अधिक समय की जरूरत नहीं है.’
मालाहिडे में 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने के बाद टीम टी20 अभ्यास मैच के लिए ब्रिटेन जाएगी जबकि इस दौरान टेस्ट टीम पिछले साल की सीरीज का बचा हुआ ‘पांचवां टेस्ट’ 1 जुलाई से एजबस्टन में खेलेगी. हालांकि माना जा रहा है कि मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए बरकरार नहीं रखा जाएगा क्योंकि कई नियमित खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी.
सूत्र ने कहा, ‘इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत से आप देखेंगे कि सभी स्टार खिलाड़ी टी20 विश्व कप तक खेलेंगे. जिंबाब्वे के खिलाफ जैसी छोटी सीरीज के अलावा किसी को आराम नहीं दिया जाएगा. रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, पेसर जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी. फिलहाल ओपनर लोकेश राहुल टीम से बाहर रहेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Hardik Pandya, Indian cricket, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 23:34 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)