
हाइलाइट्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 27 जनवरी को.
दोनों टीमों के बीच कुल 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz 1st T20) के बीच आज (27 जनवरी) को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) मैदान पर भिड़ेगी. मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे. एक बार फिर हार्दिक पंड्या के पास न्यूजीलैंड को हराने की चुनौती होगी. ऐसे में अगर आप रांची की पिच, पिच का रिकॉर्ड, स्क्वॉड जानना चाहते हैं तो हमारी पूरी खबर पढ़े.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
झारखंड का मैदान स्पिनरों के लिए काफी फायदेमंद होता है. यहां गेंदबाजों को काफी ग्रिप और टर्न मिलती है और पहले टी20 में भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है. यहां फर्स्ट इनिंग्स का टोटल करीब 160 रनों के आस पास का रहता है. वही दूसरे इनिंग्स का औसत 110 के आस-पास ही रह जाता है.
रांची की पिच पर 3 बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए है. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को निराशा का सामना करना पड़ता है. कुल 3 मुकाबलों में 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. यहां ड्यू फैक्टर भी काम करता है. ऐसे में टीम इंडिया इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी! फिट हुआ इंग्लैंड का खतरनाक तेज गेंदबाज, कहर बरपाने को तैयार
IND vs NZ के बीच कब होगी टी20 सीरीज की शुरुआत? जानें कैसे उठा सकते हैं LIVE मैच का मजा
कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चापमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Mitchell Santner
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 08:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)