
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने बताया- कब तक जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी
बुमराह पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया से लंबे वक्त से हैं बाहर
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में न्यूज़ीलैंड पर वनडे सीरीज में बेहतरीन जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इंदौर में हुए आखिरी वनडे में जीत हासिल कर 3-0 से यह सीरीज अपने नाम की. भारत ने इससे पहले, श्रीलंका का भी वनडे सीरीज में सफाया किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद रोहित की नजर आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर है. रोहित ने इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अपडेट दिया.
रोहित शर्मा ने एनडीटीवी से कहा,”बुमराह के बारे में मैं अभी निश्चित नहीं हूं. पहले 2 टेस्ट मैच में निश्चित रूप से वह उपलब्ध नहीं होंगे. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह बाकी के 2 मैचों के लिए हमारे पास रहेंगे. उन्हें इंजरी है, इस वजह से हम कोई ऐसा रिस्क नहीं उठाना चाहते, जिससे परेशानी बढ़े. क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है.”
IND vs NZ: धमाकेदार शतक जड़ रोहित शर्मा ने एक साथ तोड़ डाले कई रिकॉर्ड!
रोहित ने आगे कहा, “हमें इसके बाद भी कई मैच खेलने है. हम एनसीए में फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टर से लगातार संपर्क कर रहे हैं. हम उनकी निगरानी करेंगे. उन्हें जितना समय चाहिए होगा हम देंगे.”
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी में
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुटेगी. सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी और यह 13 मार्च तक चलेगी. यह रेड बॉल सीरीज बेहद अहम होने वाली है क्योंकि इस सीरीज में भारत की जीत या हार से उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 09:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)