ind vs nz e0a4ade0a581e0a4b5e0a4a8e0a587e0a4b6e0a58de0a4b5e0a4b0 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a487e0a4a4e0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b8
ind vs nz e0a4ade0a581e0a4b5e0a4a8e0a587e0a4b6e0a58de0a4b5e0a4b0 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a487e0a4a4e0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b8 1

हाइलाइट्स

भुवनेश्वर कुमार इतिहास रचने से 4 कदम दूर
बन जाएंगे टी20 क्रिकेट के नए किंग
भारत के स्टार तेज गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमार

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से वेलिंगटन में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपने लय में नजर आए तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.

भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में चटकाए 36 विकेट:

भुवनेश्वर कुमार के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जारी साल बेहद उम्दा व्यतीत हो रहा है. उन्होंने इस साल भारतीय टीम के लिए 30 मैच खेलते हुए 18.80 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अगर वह चार विकेट और चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के बेहद करीब, रिजवान का ध्वस्त होगा महारिकॉर्ड

फिलहाल जोश लिटिल के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड:

फिलहाल यह खास रिकॉर्ड आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल (Joshua Little) के नाम दर्ज है. लिटिल ने जारी साल में अपनी टीम के लिए 26 मैच खेलते हुए 18.92 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.58 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. जारी साल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन खर्च कर चार विकेट है.

READ More...  ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज चाहता है पैट कमिंस छोड़ दें कप्तानी, सिर्फ एक चीज पर करें फोकस

भुवनेश्वर कुमार का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 85 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 84 पारियों में 22.83 की औसत से 89 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6.97 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. कुमार के नाम टी20 क्रिकेट में दो बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा है. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चार रन खर्च कर पांच विकेट है.

Tags: Bhuvneshwar kumar, India vs new zealand, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)