ind vs nz e0a4afe0a587 e0a4ace0a4bee0a4a4 e0a48fe0a4aee0a48fe0a4b8 e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a495e0a58b e0a4a8e0a4bfe0a49ae0a58be0a4a1
ind vs nz e0a4afe0a587 e0a4ace0a4bee0a4a4 e0a48fe0a4aee0a48fe0a4b8 e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a495e0a58b e0a4a8e0a4bfe0a49ae0a58be0a4a1 1

हाइलाइट्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को होगा.
वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी थी.

नई दिल्ली. इन दिनों टीम इंडिया की कप्तानी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. वनडे में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, जबकि टी20 का जिम्मा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास है. रोहित की बढ़ती उम्र कप्तान पर एक सवालिया निशान बनी हुई है. भारत को तीनों फॉर्मेट में एक तेज तर्रार कप्तान की तलाश है. हार्दिक टी20 में एक के बाद एक सीरीज में टीम को जीत दिला रहे हैं. जिसके बाद कह सकते हैं कि स्टार ऑलराउंडर वनडे फॉर्मेट में भी टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं.

कप्तानी को लेकर हार्दिक पर सेलेक्टर्स की नजर आईपीएल 2022 में गई. जब पहली ही बार उनकी अगुआई में गुजराज टाइटंस ने खिताबी जीत दर्ज की. कप्तानी की जब भी बात होती है एमएस धोनी का नाम हर किसी की जुबान पर आ जाता है. कई दिग्गजों का मानना है कि माही जैसा कप्तान मिलना टीम इंडिया के लिए बहुत मुश्किल है. धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी का मालिक बनाया है. हार्दिक और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच काफी अच्छी बॉडिंग देखने को मिलती है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए रांची पहुंची. धोनी के गढ़ पहुंचने के बाद हार्दिक, माही से मिलने उनके फॉर्म हाउस भी गए. उन्होंने पूर्व कप्तान से बातचीत के बारे में मजेदार प्रतिक्रिया दी है.

READ More...  भारत का भविष्य उज्जवल, ये 5 युवा तेज गेंदबाज बन सकते हैं टीम इंडिया के स्टार

माही भाई से मिलने का मौका मिल गया- हार्दिक पंड्या

हार्दिक ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस समय हम क्रिकेट के लिए काफी ट्रैवल कर रहे हैं, तो होटल से भी बाहर जाने का मौका नहीं मिलता. हम रांची आए, यहां माही भाई का घर है. जिससे हमें होटल से बाहर निकलने का मौका मिला. मुझे मिलकर अच्छा लगा.’

ट्रिपल सेंचुरियन के लिए टीम में नही है जगह! जानें आखिर कौन बैटर बन गया दीवार?

धोनी से टिप्स के बारे में पत्रकार ने पूछा तो हार्दिक ने कहा, ‘नहीं, जब हम साथ खेलते थे तो मैंने उनसे बहुत टिप्स ले लिए थे. उसी समय मुझे उनसे जितनी जानकारी लेनी थी उसके लिए मैंने पूरा उन्हें निचोड़ लिया था. अब हम क्रिकेट से हटकर लाइफ के बारे में ज्यादा बात करते हैं.’

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Ms dhoni, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)