
हाइलाइट्स
भारत ने न्यूजीलैंड को रायपुर वनडे में हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ली
मोहम्मद शमी ने दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए
नई दिल्ली. भारत ने न्यूजीलैंड को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारत की जीत के हीरो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज रहे. शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि सिराज ने 6 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया. नई गेंद से इन दोनों गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड की आधी टीम 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद वापसी मुश्किल थी. मेहमान टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने भी नाबाद 40 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर वनडे में भारत की जीत के बाद, रोहित शर्मा से उनके तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने खुलासा किया कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से नई गेंद से शुरुआत की थी. वो और अधिक ओवर फेंकना चाह रहे थे. लेकिन मैंने दोनों गेंदबाजों से कहा कि बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है. मुझे आकर कहना पड़ा कि बॉस दूसरे गेंदबाज भी हैं.
रोहित ने पिछले पांच मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने पिछले 5 मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है. उनसे एक कप्तान होने के नाते मैंने जो कहा, उन्होंने सबकुछ पूरा किया. भारत में इस तरह की तेज गेंदबाजी देखना कि गेंद इतना स्विंग हो और बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करें. उन्हें कड़ी मेहनत का इनाम मिलते देखना अच्छा लगा.
IND vs AUS: वही रफ्तार….पुरानी धार, बस कुछ वक्त का इंतजार, मैदान में लौटने को स्टार गेंदबाज तैयार
सिराज और शमी के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी रायपुर वनडे में कंडीशंस का पूरा फायदा उठाया और 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके. जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में बाकी तेज गेंदबाजों ने बीते कुछ महीनों में जो प्रदर्शन दिखाया है. वो वाकई तारीफ के काबिल है और बुमराह की वापसी के बाद भारतीय गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Mohammad Shami, Mohammed siraj, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 08:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)