
हाइलाइट्स
सूर्यकुमार यादव 3 रन से अर्धशतक से चूके.
टीम इंडिया ने 100 के भीतर खोए 5 बल्लेबाज.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला टी20 मैच रांची में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pndya) ने टॉस जीता और मेहमानों को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर दिया. वनडे में शर्मनाक हार झेलने के बाद मेहमान टीम होम वर्क करके आई है. न्यूजीलैंड की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली.
मेहमान टीम की सलामी जोड़ी के बीच बड़ी साझेदारी देखने को मिली. डेवोन कॉनवे ने महज 35 गेंद में 52 रन जड़ दिए थे. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेयरी मिचेल ने भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर दिया. उन्होंने 30 गेंद खेली और 5 गगनचुंबी छक्कों और 3 चौकों की मदद से 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद भारत के सामने था 177 रन का टारगेट. भारत ने शुरुआत बेहद खराब की. तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. फिर सभी की नजरें टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव पर थीं. स्काई भी उम्मीदों पर खरे उतरे.
भावनाओं को वश में नही कर पाए मिस्टर 360
टी20 के स्टार ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन सैंटनर के खिलाफ स्काई संघर्ष करते नजर आए. एक समय ऐसा आया जब सूर्या ने बल्ला घुमाना शुरू कर दिया था. उस दौरान वह 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने एक बेहतरीन छक्का लगाया और फिर अगली ही गेंद पर गलती कर बैठे. स्ट्राइक रोटेट करने के बजाय उन्होने बड़ा शॉट लगाने का फैसला कर लिया और कैच थमा बैठे. कीवी टीम ने स्काई के खिलाफ जाल बिछाया था, जिसका फायदा उन्हें मिला.
इंग्लैंड 99 रन बनाकर भी वर्ल्ड कप फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हरा टीम इंडिया से की टक्कर पक्की
हार्दिक ने भी छोड़ दिया टीम का साथ
सूर्या के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने भी टीम का साथ छोड़ दिया. भारत ने 100 के अंदर 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. हार्दिक ने 20 गेंद में 21 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने दो अहम बल्लेबाजों को आउट कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 22:21 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)