ind vs nz e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a495 e0a4aae0a482e0a4a1e0a58de0a4afe0a4be e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4be

हाइलाइट्स

3 मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से खेली जानी है
धवन की अगुआई में टीम वनडे सीरीज में उतरेगी

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2022 जीतने के बाद से ही भारत का भविष्य का कप्तान बताया जाने लगा था. एक बार फिर इस बात ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम सेमीफाइनल में हारकर हो गई. इसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं और पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. वर्ल्ड कप में शामिल सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित और केएल राहुल अभी रेस्ट पर हैं. दूसरी ओर पंड्या की अगुआई में युवा टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. 3 मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही है. पंड्या की अगुआई टीम का यहां का प्रदर्शन भविष्य को लेकर बहुत कुछ तय कर सकता है, इसे हम 5 बातों से समझ सकते हैं.

1.बड़ी टीम के खिलाफ साबित करने का मौका

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान सबका ध्यान खींचा. इस सीजन से पहले तक वे आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे. लेकिन कप्तान बनते ही वे मिडिल ऑर्डर में खेलने लगे और बल्लेबाजी के दौरान संयम भी दिखाया. बतौर कप्तान वे मैदान पर काफी शांत दिखे. इंटरनेशनल क्रिकेट में वे 2 बार आयरलैंड और एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं. अब वे न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ उसके घर में कप्तानी करने जा रहे हैं. ऐसे में वे अगर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे, तो भविष्य में बोर्ड पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का दबाव होगा.

READ More...  कब तक हो पाएगी जसप्रीत बुमराह-रवींद्र जडेजा की वापसी...सामने आया अहम अपडेट

2.ओपनिंग पर सवाल, क्या पंड्या देंगे पंत को मौका?

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी सबके निशाने पर है. वे किसी भी मैच में अर्धशतकीय साझेदारी नहीं कर सके. पूरे टूर्नामेंट में दोनों बल्ले से बुरी तरह फेल रहे. न्यूजीलैंड सीरीज में बतौर ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. संजू सैमसन भी विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. वहीं टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं. लेकिन ईशान और पंत दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में इनमें से किसी एक को मौका दिया जाता है. दाएं और बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी को आजमाया जा सकता है.

ind vs nz e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a495 e0a4aae0a482e0a4a1e0a58de0a4afe0a4be e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4be 1

3.उमरान मलिक पर नजर, भुवनेश्वर का समय पूरा!

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. वे लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 लीग के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली, पर टी20 वर्ल्ड कप में वे जगह नहीं बना सके. कई दिग्गज उन्हें टीम में रखे जाने के पक्ष में थे. ऐसे में न्यूजीलैंड की तेज और बाउंसी पिच पर वे खुद को साबित करना चाहेंगे. वहीं सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 4 ही विकेट ले सके. दूसरी ओर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 10 विकेट लिए थे. ऐसे में अगर भुवनेश्वर न्यूजीलैंड में प्रभावशाली खेल दिखाने में असफल रहे, तो टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी.

READ More...  Women’s T20 World Cup : स्‍मृति मंधाना ने आयरलैंड को जमकर कूटा! भारत ने पक्‍का किया सेमीफाइनल का टिकट

4.विकेटकीपर्स में सबसे अधिक लड़ाई

टी20 वर्ल्ड कप को देखें, तो बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को मौका दिया गया. 37 साल के कार्तिक और पंत कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. कार्तिक की उम्र को देखते हुए अब उनकी वापसी कठिन है. दूसरी ओर पंत को ईशान किशन और संजू सैमसन से कड़ी टक्कर मिलेगी. सैमसन ने आईपीएल 2022 में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं बतौर कप्तान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में भी पहुंचाया. ईशान किशन ऑक्शन के महंगे खिलाड़ी रहे. वे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में पंत को इन दोनों से तगड़ी टक्कर मिलने वाली है.

IND vs NZ: हार्दिक पंड्या के निशाने पर न्यूजीलैंड, बतौर कप्तान टी20 हारे ही नहीं, 5 IPL के खिताब भी जीते

5.चहल, कुलदीप और सिराज क्या कर सकेंगे वापसी

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर हैं. लेकिन वर्ल्ड कप टीम में होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान तेज गेंदबाज के लिए जूझना पड़ा. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को शामिल किया गया, जबकि वे बतौर रिजर्व भी टीम में नहीं थे. ऐसे में तीनों गेंदबाजों के पास यहां अच्छा प्रदर्शन करके जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है.

READ More...  VIDEO: नाथन लियोन की भविष्यवाणी हुई सच, अगली ही गेंद पर हेल्स चारो खाने को गए चित्त

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, New Zealand, Rishabh Pant, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)