ind vs nz 2nd t20 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a49fe0a58020 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bf
ind vs nz 2nd t20 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a49fe0a58020 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bf 1

हाइलाइट्स

भारतीय टीम दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेलेगी
कप्तान हार्दिक को ओपनिंग जोड़ी पर फैसला करना होगा

नई दिल्ली. टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अपने नए मिशन न्यूजीलैंड दौरे पर है. भारतीय टीम को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को खेलना है. पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था. दूसरे मैच पर भी बारिश का साया है. वैसे इस मैच में उतरने से पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी है. टीम को एक बेहद अहम फैसला लेना है.

भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार 20 नवंबर को खेलने उतरेगी. टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने आराम दिया है. कप्तान रोहित शर्मा और उनकी ओपनिंग जोड़ीदार केएल राहुल सीरीज में नहीं खेलेंगे. हार्दिक को एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना है और यही उनकी सबसे बड़ी परेशानी भी है. टीम के पास एक दो नहीं कई ओपनिंग के विकल्प मौजूद हैं.

किसे मिलेगा ओपनिंग में मौका

खबरों की माने तो शुभमन गिल और ईशान किशन को जोड़ी को ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है. न्यूजीलैंड दौरे पर कोच की भूमिका निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान हार्दिक इस दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी को मैच में उतार सकते हैं. संजू सैमसन भी ओपनिंग बल्लेबाज को तौर पर टीम में हैं लेकिन वह मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं. गिल ने वनडे में बतौर ओपनर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि ईशान रोहित शर्मा के साथ इंटरनेशनल मैच में पारी की शुरुआत कर चुके हैं.

READ More...  टी20 विश्व कप के बाद BCCI सीनियर चयन समिति में करेगा बदलाव! अधर में चेतन शर्मा का भविष्य

भारत की संभावित इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन/दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Ishan kishan, Shubman gill

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)