ind vs nz 3rd t20 e0a4aae0a589e0a4b5e0a4b0e0a4aae0a58de0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4abe0a587e0a4b2 e0a485
ind vs nz 3rd t20 e0a4aae0a589e0a4b5e0a4b0e0a4aae0a58de0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4abe0a587e0a4b2 e0a485 1

हाइलाइट्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज बराबरी पर आ चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को परास्त कर सीरीज में बराबरी कर ली. निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में 1 फरवरी को होना है. पिछले कुछ मुकाबलों में भारत की कमियां देखने को मिली हैं. अहमदाबाद में यदि भारतीय टीम उन कमियों में सुधार करती है तो इस सीरीज पर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी का राज होगा.

सबसे पहले बात करते हैं न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेवोन कानवे की, जो भारत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. पिछले तीन सालों से उन्होंने टी20 फॉर्मेट पर राज किया है. रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने महज 26 मैच में 1000 रन का आंकड़ा छुआ है. इस आंकड़े को छूने वाले सभी खिलाड़ियों से औसत के मामले में कानवे तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 47.4 की औसत से रन बनाए हैं. कानवे से ऊपर विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान हैं. टीम इंडिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी.

ईशान किशन को टिकना होगा

ईशान किशन वनडे में तो अपनी क्षमता का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. लेकिन टी20 में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बात की गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं. पिछली चार पारियों की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे का रहा है. टी20 में उनके सामने दीवार बनकर खड़ी है स्पिन गेंदबाजी. युवा बल्लेबाज को ऑफ स्पिनर्स ने चार बार शिकार बनाया है. यदि ईशान अहमदाबाद के मुकाबले में स्पिनर्स का सामना करने में कामयाब होते हैं तो टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत मिल सकती है.

READ More...  क्रिकेटर भाई और भाभी ने टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन... छोटे भाई ने Commonwealth Games 2022 में मचाया धमाल

विराट कोहली का एक सपना रह गया अधूरा! जानें पूर्व कप्तान की कुछ रहस्यमयी बातें

पॉवरप्ले में भारत रहा है फेल

इन दिनों टीम इंडिया के बल्लेबाज पॉवरप्ले में लगातार मात खा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुकाबलों की बात करें तो भारत का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर पाया है. 13 पारियों में टीम इंडिया ने पॉवरप्ले में 6.6 की रन रेट से रन बनाए हैं. पिछली पांच पारियों को देखा जाए तो टीम इंडिया ने केवल एक ही बार 50 का आंकड़ा पार किया है. इतना ही नहीं भारत ने कई बार विकेट भी खोए हैं. यदि अहमदाबाद में भारत को जीत दर्ज करनी है तो ओपनर्स को पॉवरप्ले में एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Ishan kishan, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)