
हाइलाइट्स
सूर्या इस साल 1000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
पूर्व भारतीय कप्तान विराट काेहली तीसरे नंबर पर हैं काबिज
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड में भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे टी20 में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी. हालांकि तीसरे टी20 में वे 13 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने सीरीज पर (IND vs NZ) 1-0 से कब्जा किया. तीसरा मैच बारिश के कारण टाई हो गया. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 10 विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे. इसके बाद खेल नहीं हो सका. सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने. अब दोनों देशों के बीच 25 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. वनडे टीम की कमान शिखर धवन के पास है.
सूर्यकुमार यादव 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्हाेंने 31 मैच में 47 की औसत से 1164 रन बनाए हैं. अब तक अन्य कोई बल्लेबाज एक हजार रन के आंकड़े को नहीं छू सका है. सूर्या ने इस दौरान 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. उनके अधिक शतक भी इस साल अन्य कोई बल्लेबाज नहीं लगा सका है. स्ट्राइक रेट 187 का है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
832 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए
सूर्यकुमार यादव ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 621 गेंद का सामना किया. 106 चौके और 68 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 832 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल 781 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. यानी सूर्या ने कोहली से अधिक रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे हैं. सूर्यकुमार और कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस कारण टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. यहां उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.
रिजवान के रिकॉर्ड से रह गए पीछे
सूर्यकुमार यादव बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. रिजवान ने एक साल में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पिछले साल बनाया था. उन्होंने 29 मैच में 1326 रन बनाए थे. एक शतक और 12 अर्धशतक लगाया था. सूर्या अब यहां नहीं पहुंच सकते, क्योंकि 2022 में भारतीय टीम को टी20 का मैच नहीं खेलना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Mohammad Rizwan, New Zealand, Suryakumar Yadav, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 18:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)