हाइलाइट्स
पूर्व कप्तान का मानना है कि अर्शदीप वही भूमिका निभा सकते हैं जो एक जमाने में जहीर निभाया करते थे
अर्शदीप ने भारत की तरफ से डेब्यू करने के बाद से कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 विश्व कप के मैच में तीन विकेट चटकाए थे
नयी दिल्ली. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत पाकिस्तान के 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया है. अर्शदीप के प्रभावशाली प्रदर्शन पर क्रिकेट दिग्गज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के कोच रहे और अर्शदीप को करीब से परखने अनिल कुंबले भी उनके मुरीद हो गए हैं.
पूर्व कप्तान कुंबले का मानना है कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो एक जमाने में जहीर खान निभाया करते थे. अर्शदीप ने इस साल के शुरू में भारत की तरफ से डेब्यू करने के बाद से ही कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला गया टी20 विश्व कप का मैच भी शामिल है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. जिसमें पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम का विकेट भी था.
VIDEO: मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के आगे नतमस्तक हुए एरॉन फिंच, वायरल हुआ रिएक्शन
कुंबले ने पंजाब किंग्स का कोच रहते हुए अर्शदीप को करीब से देखा है और वह उनसे काफी प्रभावित रहे हैं. कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अर्शदीप निश्चित तौर पर परिपक्व हो गया है और मैं चाहता हूं कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे. उसमें वही सब कुछ करने की क्षमता है जो जहीर खान ने भारत के लिए किया था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि अर्शदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. मैं उससे वास्तव में काफी प्रभावित हूं. मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया और पिछले आईपीएल में उसने दिखाया कि वह किस तरह से दबाव से निबटता है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Kumble, Arshdeep Singh, India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Zaheer Khan
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 00:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)