
हाइलाइट्स
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा
इंग्लैंड के कप्तान बोले- भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं होने दूंगा
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो, यह सिर्फ दोनों मुल्कों के फैन ही नहीं, बल्कि हर क्रिकेट प्रेमी ऐसा होते देखना चाहता है. लेकिन, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस राह में रोड़ा साबित हो सकते हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल ना हो, इसके लिए वो हर कोशिश करेंगे. इसका मतलब यही है कि वो सेमीफाइनल में भारत को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. बता दें कि टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है. उससे ठीक पहले, इंग्लैंड के कप्तान ने यह बात कही है.
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा, ‘ हम नहीं चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल हो. इसलिए हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के खेमे में कैसा माहौल है? इस पर बटलर ने कहा कि हम खिताब की मजबूत दावेदार भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और खिलाड़ी पूरे जोश में हैं.’ अब इंग्लैंड के कप्तान बटलर की इस बात में कितना दम है, इसका पता तो सेमीफाइनल के दिन ही लगेगा. लेकिन, इतना तय है कि भारत के खिलाफ मुकाबले कड़ा होगा.
बटलर ने आगे कहा, ‘हम भारत के खिलाफ दुनिया के बेस्ट स्टेडियम में से एक एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं. यहां भारत के समर्थक बड़ी संख्या में रहेंगे. यह एक खिलाड़ी के नाते बड़ा अवसर होगा, क्योंकि आप ऐसे ही किसी मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं.’
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 2 स्पिनर पर नजर, एक ने 5 साल पहले खेला था टेस्ट
इंग्लैंड के कप्तान ने डेविड मलान और मार्क वुड की चोट को लेकर अपडेट दिया. यह दोनों सेमीफाइनल से पहले चोटिल हो गए थे. बटलर ने कहा, हम उन्हें पूरा आराम का मौका दे रहे हैं. डेविड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बाहर चले गए थे. वहीं, वुड भी जकड़न महसूस कर रहे हैं. हमें अपनी मेडिकल टीम पर पूरा भरोसा है. हमें उन दोनों खिलाड़ियों पर भी पूरा भरोसा है. हमें कल तक का इंतजार करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs England, India Vs Pakistan, Jos Buttler, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 14:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)