
हाइलाइट्स
अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच छोड़ा
19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन दिए
आसिफ अली ने 8 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली
नई दिल्ली: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले में पाक ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इससे पहले लीग स्टेज में भी भारत ने पाक को इतने विकेट के अंतर से ही हराया था. भारतीय टीम ने मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. हार के बाद अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए हौसला बढ़ाने वाला पोस्ट किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दिनेश कार्तिक प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने मैच के बाद इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में लिखा” हर दिन हमारा दिन नहीं हो सकता है, हमें मजबूत रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चहिए.”
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा “पाकिस्तान की टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी की मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज के बीच 73 रनों की साझेदारी लंबी चली जिसे रोकने में हम नाकामयाब रहे”.
रिजवान और मोहम्मद नवाज के बीच 73 रन की की साझेदारी को तोड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि यह मैच पूरी तरह से भारत के जेब में था.
भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नवाज को आउट किया तो वहीं रिजवान हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. लेकिन यह मुकाबला पाकिस्तान की तरफ उस समय मुड़ गया जब 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया. इसके बाद आसिफ अली ने 8 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली.
19वें ओवर में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन दिए, जिसने मैच को पूरी तरह से पाकिस्तान की जेब में डाल दिया. जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 20 गेंदों में शानदार 42 रन बनाने वाले मोहम्मद नवाज को दिया गया.
India vs Pakistan: अर्शदीप सिंह ने छोड़ा आसान कैच, रोहित शर्मा हुए आग बबूला, देखें VIDEO
जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, श्रीलंका सबसे ऊपर जबकि भारत तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, IND vs PAK, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 10:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)