ind vs pak e0a4aae0a482e0a4a4 e0a495e0a587 e0a49fe0a58020 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a4e0a4bfe0a495 e0a4b8e0a587 e0a49c
ind vs pak e0a4aae0a482e0a4a4 e0a495e0a587 e0a49fe0a58020 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a4e0a4bfe0a495 e0a4b8e0a587 e0a49c 1

हाइलाइट्स

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच खेला जा रहा है
दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के स्थान पर प्लेइंग-XI में मौका मिला

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. यह इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का पहला मैच है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि, भारत ने इस मैच के लिए जो प्लेइंग-XI चुनी उसने सभी को हैरान कर दिया. धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्थान पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 37 साल के दिनेश कार्तिक को मौका दिया.

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, हम आईपीएल के मुकाबले दुबई में खेले हैं. उम्मीद करते हैं कि पिच अच्छी होगी. ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनना मुश्किल फैसला था. दुख की बात है कि पंत नहीं खेल रहे हैं. भारत इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है. भुवनेश्वर कुमार के अलावा, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया था कि हम नए प्रयोग करने से नहीं हिचकिचाएंगे. फिर चाहें, नतीजे हमारे हक में आए या नहीं. शायद इसी सोच पर चलते हुए भारत ने बड़ा जोखिम लिया और पंत की जगह कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मौका दिया.

पंत पर क्यों कार्तिक को दी गई तरजीह?
आखिर क्यों ऋषभ पंत जैसे पावर हिटर बल्लेबाज के स्थान पर भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ मौका दिया्? इसकी वजह समझने की कोशिश करते हैं. कार्तिक और पंत का इंटरनेशनल टी20 का अगर रिकॉर्ड देखें तो पंत के कार्तिक से ज्यादा रन हैं. पंत ने 54 टी20 में 883 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं, पंत के बल्ले से 71 चौके और 35 छक्के निकले हैं.

READ More...  शोएब अख्तर नेक काम को आगे आए... इंग्लैंड के पहले दौरे की ब्लेजर और टाई करेंगे नीलाम

वहीं, कार्तिक टी20 में रन बनाने, अर्धशतक लगाने और चौके-छक्के जड़ने के मामले में पंत से पीछे हैं. उन्होंने 47 टी20 में 591 रन बनाए हैं. टी20 में उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला है. फिर कार्तिक में ऐसी क्या खूबी है कि टीम मैनेजमेंट ने पंत जैसे पावर हिटर बल्लेबाज पर उन्हें तरजीह दी. आइए जानते हैं.

पंत से बेहतर मैच फिनिशर हैं कार्तिक!
पंत को भारतीय टीम में एक फिनिशर के तौर पर देखा गया. लेकिन, वो इस रोल में फिट नहीं हुए और जो उम्मीदें टीम ने उनसे की थी, उसे पूरी करने में नाकाम रहें. वहीं, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल-2022 से ही आरसीबी के लिए जो मैच फिनिशर वाला रोल निभाया, उससे वो सबकी नजर में आ गए. उनकी टीम इंडिया में वापसी की भी वजह यही है. उन्होंने भारतीय टीम में वापसी के बाद भी इस रोल को बखूबी निभाया है. कार्तिक की मैच फिनिश करने की खूबी ने ही उन्हें पंत के स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ मौका दिलाया.

IND vs PAK: भारत 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा, पंत नहीं खेल रहे, ऐसी है भारत और पाक की प्लेइंग-11

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का युवा गेंदबाज करेगा डेब्यू, हैट्रिक लेकर रच चुका है इतिहास

कार्तिक को अनुभव का मिला फायदा
पंत और कार्तिक का हालिया फॉर्म भी एक बड़ा कारण है. पंत ने पिछले 6 टी20 में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. इसी वजह से टीम ने कार्तिक की तरफ देखना शुरू किया. पंत पर कार्तिक को तरजीह की एक वजह, अनुभव भी है. कार्तिक 2006 से टी20 खेल रहे हैं. पंत ने भले ही कार्तिक से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. लेकिन, जब दवाब और बड़े मैच की बात आती है तो कार्तिक का अनुभव ज्यादा है. इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कार्तिक को मौका देने का फैसला लिया.

READ More...  IND vs SA: क्या भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल के बजाय अश्विन को चुन कर गलती की?

Tags: Asia cup, Dinesh karthik, India Vs Pakistan, Rishabh Pant, Rohit sharma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)