
हाइलाइट्स
टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया
विराट कोहली ने अर्धशतक ठोका
अर्शदीप सिंह ने मैच में तीन विकेट लिए
नई दिल्ली. भारत ने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मुकाबले में में पाकिस्तान को हरा दिया. भारत की जीत में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. इन दोनों बल्लेबाजों ने ना सिर्फ मुश्किल में फंसी टीम इंडिय़ा को संकट से उबारा, बल्कि जीत भी दिलाई. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली आखिर तक डटे रहे. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 78 गेंद में 113 रन की पार्टनरशिप हुई. भारत की जीत में इस साझेदारी का सबसे अहम रोल रहा. इनके अलावा भी भारत की जीत में कई और किरदारों की अहम भूमिका रही. एक-एक कर आपको जीत के हीरो के बारे में बताते हैं.
अर्शदीप सिंह: भारत की जीत में इस बाएं हाथ के पेसर की अहम भूमिका रही. अपने पहले ही टी20 विश्व कप के मैच में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक किया. मतलब पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया. इसके बाद अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया. पावरप्ले में ही अर्शदीप ने दोनों को पवेलियन की राह दिखाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
हार्दिक पंड्या: हार्दिक ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में पहले तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी. फिर 37 गेंद में 40 रन ठोककर नामुमकिन से दिख रही जीत को हकीकत में तब्दील कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 17:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)