ind vs sa e0a4a4e0a587e0a482e0a4ace0a4be e0a4ace0a4bee0a4b5e0a581e0a4aee0a4be e0a4a8e0a587 e0a48fe0a4a8e0a4b0e0a4bfe0a495 e0a4a8e0a589
ind vs sa e0a4a4e0a587e0a482e0a4ace0a4be e0a4ace0a4bee0a4b5e0a581e0a4aee0a4be e0a4a8e0a587 e0a48fe0a4a8e0a4b0e0a4bfe0a495 e0a4a8e0a589 1

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने बुधवार को कहा कि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन वह टीम के बड़े खिलाड़ी हैं. बावुमा ने उम्मीद जताई कि नॉर्खिया भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए अहम भूमिका अदा करेंगे.

नॉर्खिया कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे. इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वापसी की, पर शुरू के कुछ मैचों में बाहर रहे. हालांकि उनमें उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की झलक नहीं दिखाई दी.

तेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘एनरिक हमारे लिए बड़े खिलाड़ी हैं, वह गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा हैं. जब वह आईपीएल से जुड़े थे, तो चोट के कारण काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन वह जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही उस स्तर के करीब पहुंच जाएगे, जिसके वह सक्षम हैं. वह हमारी टीम के अहम सदस्य हैं और हम उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.’

इसे भी देखें, राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कमान

पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने साल के शुरू में 3 टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों के दौरे पर 6 में से 5 मैच जीते थे. हालांकि बावुमा की टीम को अब युवा भारतीय टीम से भिड़ना है. उन्होंने कहा, ‘यह रोमांचक सीरीज है. हम हाल में भारतीय टीम से भिड़े थे लेकिन यह अलग दिखने (युवा खिलाड़ियों) वाली टीम है. टीम में काफी युवा चेहरे हैं.’

READ More...  IND vs NZ: शुभमन गिल का नहीं मिला तोड़, फर्ग्युसन-सैंटनर की शक्तियां हुई फेल, शतकों का सिलसिला जारी

उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो खुद को साबित करना चाहेंगे और कुछ भारतीय टीम में स्थान के लिये दावा मजबूत करना चाहेंगे. इसलिए प्रेरणा की कोई कमी नहीं होगी. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने जो प्रदर्शन किया था, हमें नहीं लगता कि वैसा ही प्रदर्शन दिखाई देगा.’

Tags: Anrich Nortje, India vs South Africa, Indian cricket, IPL 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)