
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 5th T20) के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी20 मैच रविवार (19 जून) को खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. मेजबान भारत ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की है. ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजरें अब सीरीज जीत पर लगी है. चौथे टी20 मैच में भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया.
भारत की ओर से राजकोट टी20 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शानदार बल्लेबाजी की. गेंदबाजी की बात करें तो, पेसर आवेश खान ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए कुल चार विकेट अपने नाम किए. निर्णायक टी20 में दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टी20 मैच रविवार (19 जून ) को खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 : 00 बजे से खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच में टॉस कितने बजे होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच में टॉस शाम 6:30 बजे होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 13:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)