
नई दिल्ली. मुंबई में महज दो रन से मैंच गंवाने वाली श्रीलंका की टीम (India vs Sri Lanka) ने पुणे में जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत की टीम पर 16 रन से जीत दर्ज की. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले को 100 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लेगी लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने वापसी की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया है. आइये हम आपको भारत की हार के 5 कारणों के बारे में बताते हैं.
नोबॉल बनी काल
इस मैच में भारत की हार का कारण नोबॉल बनी. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने नोबॉल की हैट्रिक लगा दी. इसके बाद भी वो नहीं रुके. अपना दूसरा ओवर डालने आए अर्शदीप ने एक बार फिर दो नोबॉल डाली. दासुन शनाका जिस गेंद पर कैच आउट हुए वो नोबॉल साबित हुई. बाद में उन्होंने 20 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी. भारत की तरफ से कुल सात नोबॉल फेंकी गई, जिसमें से अर्शदीप ने पांच और उमरान मलिक और शिवम मावी ने एक-एक नोबॉल डाली.
अर्शदीप सिंह का काला दिन
बीमारी से ठीक होने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह से उम्मीद थी कि वो इस मुकाबले में अपनी छवि के मुताबिक ही करिश्माई प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन पड़ाव दिए. इसके बाद 19वें ओवर में अर्शदीप फिर गेंदबाजी अटैक पर आए. इस ओवर में उन्होंने 18 रन पड़वाए. वो इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए.
महंगे साबित हुए शिवम मावी
मुंबई टी20 के हीरो शिवम मावी इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उनके ओवर की जबर्दस्त ठुकाई की. यही वजह है कि उन्होंने अपने चार ओवरों में 13.30 की इकनॉमी से 53 रन लुटा दिए.
ओपनिंग जोड़ी हुई फ्लॉप
207 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही भारत की टीम को उम्मीद थी कि मुश्किल वक्त पर ओपनिंग जोड़ी टीम के लिए रन बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मुंबई मुकाबले के बाद शुभमन गिल आज फिर फ्लॉप रहे. वो तीन गेंदों का सामना करने के बाद महज पांच रन बनाकर चलते बने. पिछले मैच में भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ईशान इस बार खास कुछ नहीं कर पाए. रनों के दबाव में वो पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हो गए.
डेब्यूटेंट राहुल त्रिपाठी भी चूके
डेब्यूटेंट राहुल त्रिपाठी को संजू सैमसन के स्थान पर टीम में जगह दी गई लेकिन वो महज पांच रन बनाने के बाद ही आउट हो गए. बड़े लक्ष्य का दबाव राहुल नहीं उठा पाए. अगर वो इस मैच में बड़ी पारी खेलते तो टीम के लिए नायक साबित होते.
मुश्किल वक्त पर हार्दिक भी चूके
टीम काफी मुश्किल में थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि कप्तान हार्दिक पंड्या मुकाबले में छोटी-छोटी साझेदारी बनाकर मैच को अंत तक लेकर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हार्दिक 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो एग. इस तरह टीम इंडिया ने महज 57 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arshdeep Singh, Axar patel, Dasun Shanaka, Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Team india
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 23:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)