
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने पहले मुकाबले में (IND vs SL) मेहमान श्रीलंका को रोमांचक अंदाज में 2 रन से हराया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में शिवम मावी, दीपक हुडा और उमरान मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मैच गुरुवार 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम अंतिम गेंद पर 160 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
मैच में श्रीलंका ने चमिका करुणारत्ने को भी मौका दिया. इस ऑलराउंडर ने अंत तक टीम इंडिया की सांसों को रोक कर रखा था. मालूम हो कि करुणारत्ने पर पिछले साल नवंबर में एक साल का बैन लगाया था. हालांकि यह बैन सस्पेंडेड था. यानी वे इस दौरान खेलने के लिए पात्र थे. उन पर लगभग 4 लाख रुपये का जुर्माना भी श्रीलंका बोर्ड की ओर से लगाया गया था. उन पर पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान प्लेयर एग्रीमेंट के प्रावधानों के उल्लंघन करने का आरोप लगा था. हालांकि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी.
सूर्यकुमार का बड़ा विकेट झटका
26 साल के तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया. इसमें सूर्यकुमार यादव का बड़ा विकेट शामिल थे. वे इस समय टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वे 10 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी करते हुए करुणारत्ने 16 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. 2 छक्का जड़ा. पारी के अंतिम ओवर में श्रीलंका को 13 रन बनाने थे और उसके 2 विकेट शेष थे. अंतिम ओवर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल डालने आए.
IND vs SL: हार्दिक पंड्या के 5 तुरुप के इक्के, टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिया मौका, अब बने जीत के हीरो
अक्षर ने पहली गेंद वाइड डाली. फिर पहली गेंद पर कासुन रजिता ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर करुणारत्ने रन नहीं बना सके. लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया. चौथी गेंद पर रन नहीं बना. 5वीं गेंद पर करुणारत्ने ने एक रन जरूर लिया, लेकिन रजिता रन आउट हो गए. अब श्रीलंकाई टीम को एक गेंद पर जीत के लिए 4 रन बनाने थे. लेकिन करुणारत्ने सिर्फ एक रन बना सके और मधुशंका रन आउट हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chamika Karunaratne, Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Sri lanka, Team india
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 08:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)