
हाइलाइट्स
गौतम गंभीर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपन करवाना चाहते हैं.
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक जड़ा था.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. दिग्गज ओपनर शिखर धवन को टीम में जगह नहीं दी गई. धवन को अक्सर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया है. शिखर धवन अब सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, तो अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा की साथ वनडे में पारी की शुरुआत कौन करेगा? पूर्व सलामी बैटर गौतम गंभीर ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए ईशान किशन को चुना है.
गंभीर ने Espn Cricinfo से बातचीत में कहा,” मुझे आश्चर्य है कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं. किसी खिलाड़ी ने पिछली पारी में दोहरा शतक बनाया है और यह चर्चा समाप्त हो गई है. वह ईशान किशन ही होगा. उसने अच्छी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. उसने अपना दोहरा शतक 35वें ओवर के आस-पास पूरा कर लिया था. आप ईशान किशन के अलावा किसी और खिलाड़ी को नहीं देख सकते. वह आपको ज्यादा रन बना के दे सकता है. वह विकेट भी बचा सकता है. वह हमारे लिए यह दोनों काम कर सकता है.”
गंभीर ने आगे कहा,” अगर किसी और ने दोहरा शतक बनाया होता तो हम उसकी काफी प्रशंसा करते. लेकिन ईशान के साथ ऐसा नहीं हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि हम अभी भी अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं. मेरे लिए यह बहस खत्म हो गई है.”
VVS Laxman ने बस ड्राइवर को क्यों किया सैल्यूट? फोटो शेयर कर बोले- हम आपके ऋणी हैं सुशील जी
बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 131 गेंदों में 210 रन बनाए थे. वह सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर भी बने थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे. भारत ने यह मैच 227 रनों से जीत लिया था. हालांकि, टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतने की नाकामयाब रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 07:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)