ind vs sl e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4b9e0a580 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4
ind vs sl e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4b9e0a580 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 1

हाइलाइट्स

कोहली ही नहीं भारतीय टीम की जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो
तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम को मिली 317 रन से ऐतिहासिक जीत
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 3-0 से किया अपने नाम

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 317 रनों से बड़ी शिकस्त दी. यह रन के अंतर से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी है. बात करें तिरुवनंतपुरम में भारत को मिली इस ऐतिहासिक जीत में किन पांच खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

विराट कोहली (Virat Kohli):

भारत की इस ऐतिहासिक जीत में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का अहम योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंद में 166 रनों की नाबाद विस्फोटक शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 13 चौके एवं आठ बेहतरीन छक्के निकले. कोहली के इस उम्दा पारी के बदौलत ही भारतीय टीम 390 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचने में भी कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- भारत के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ODI में इन 6 टीमों को रन के लिहाज से मिली है सबसे बड़ी जीत

शुभमन गिल (Shubman Gill):

युवा शुभमन गिल की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए भारतीय टीम को सधी शुरुआत दिलाई. इस बीच उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके एवं दो छक्के की मदद से 116 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत की जब भी चर्चा होगी, तब तब गिल का नाम आदर के साथ लिया जाएगा.

READ More...  हरिद्वार के आश्रम में फूटा 'कोरोना बम', 32 संक्रमितों के मिलने से हड़कंप

रोहित शर्मा (Rohit Sharma):

छोटी ही सही मगर भारतीय टीम की जीत में कैप्टन रोहित शर्मा की पारी को कभी नहीं भुलाया जाएगा. उन्होंने पहले पहल बल्ले से धूम मचाते हुए टीम के लिए 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके पश्चात् अपनी कप्तानी से लोगों का दिल जीता. शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj):

बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंकाई टीम का चाल मोहम्मद सिराज ने बिगाड़ा. उन्होंने विपक्षी टीम के चार प्रमुख खिलाड़ियों का विकेट चटकाते हुए उन्हें मैच से पूरी तरह दूर कर दिया. तीसरे मुकाबले में सिराज ने कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 32 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. सिराज के शिकार अविष्का फर्नांडो, नुवानीडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस और वानिंदु हसरंगा बने.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami):

मोहम्मद शमी की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. मोहम्मद सिराज जब शुरुआती ओवरों में दनादन विकेट चटका रहे थे. उस दौरान शमी ने अपनी कसी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर प्रेशर बनाने का काम किया. ऐसे में विपक्षी बल्लेबाज सिराज के खिलाफ रन बनाने गए और अपने विकेट गंवाए. तीसरे वनडे में शमी ने कुल छह ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 20 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. शमी के शिकार चरित असलंका और डुनिथ वेललेज बने.

READ More...  महाराष्ट्र: सरकारी टीचर ने पीरियड्स वाली छात्राओं को पेड़ लगाने से रोका, जांच शुरू

Tags: India Vs Sri lanka, Mohammed siraj, Team india, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)