
हाइलाइट्स
सूर्यकुमार श्रीलंका के खिलाफ 7 रन बनाकर हुए आउट
तेज गेंदबाज करुणारत्ने ने बनाया अपना शिकार
नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेल रही है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सलामी बैटर शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के बैकबोन सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. भानुका राजापक्षा ने उनका शानदार कैच लपका.
सूर्यकुमार यादव शुभमन गिल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. वह छठें ओवर की पहली ही गेंद पर करुणारत्ने को विकेट दे बैठे. उन्होंने गेंद को सीधे भानुका राजापक्षा के हाथों में थमा दिया.
— Priyanshu Kumar (@PriyanshuRampur) January 3, 2023
IND vs SL: चहल के पास इतिहास रचने का शानदार मौका, ऐसा कर तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में जड़ा था शतक:
सूर्या ने पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जड़े थे.
साल 2022 में किया था शानदार प्रदर्शन:
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 30 टी20 मैचों में 1150 से अधिक रन बनाए हैं. वह टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बने थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs SL, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 20:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)