
हाइलाइट्स
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से दी मात.
टीम इंडिया ने श्रीलंका को निर्णायक मुकाबले में 91 रन से दी शिकस्त.
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं, सीरीज का निर्णायक मुकाबला राजकोट के मैदान में खेला गया. इस मैच में भी सिक्का भारत के पक्ष में गिरा और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत भारत के पक्ष में नहीं रही, लेकिन दूसरे टी20 में शानदार हाफ सेंचुरी जड़ने वाले मिस्टर 360 ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को रिमांड ले लिया.
स्काई ने अपनी आग का स्वाद एशिया कप चैंपियंस को भी चखा दिया. उन्होंने चारो दिशाओं में हवाई फायर किए जिससे फील्डर महज दर्शक बनकर रह गए. उन्होंने महज 45 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. स्काई ने 52 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके शामिल थे. वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 44 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, इस सीरीज के डेब्यूटेंट राहुल त्रिपाठी ने भी बहती गंगा में हाथ धोए. उन्होंने महज 16 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की तेज पारी खेल दी. इन ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमानों के सामने 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
गेंदबाजों ने भी ढाया कहर
बल्लेबाजों ने चौको और छक्कों की बरसात करते मेहमान टीम पर दबाव बना लिया था. इसका भरपूर फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया. टीम इंडिया के गेंदबाज शुरू से ही श्रीलंका पर हावी हो गए. मेजबान टीम ने 100 रन से पहले ही श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. भारत ने इस मैच में श्रीलंका की टीम को 91 रन के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की है.
भारत ने सीरीज को किया अपने नाम
टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में दूसरी टी20 सीरीज को अपने नाम किया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी. वहीं, 2023 में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने शानदार तरीके से शुरुआत की है. श्रीलंका के खिलाफॉ भारत ने 2-1 टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से की जाएगी. अब देखना होगा मेहमान टीम वनडे सीरीज में अपना जख्म भरने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 22:12 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)