हाइलाइट्स
श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी20 में 16 रन से हराया
हार के बाद हार्दिक पंड्या ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नई टीम इंडिया साल की शुरुआत जीत के साथ करने में तो सफल रही. लेकिन इसे बरकरार नहीं रख पाई. श्रीलंका ने पुणे में हुए दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान हार्दिक का चेहरा बुझा-बुझा सा ही दिखा. इसकी वजह भी है क्योंकि श्रीलंका मैच में हर वक्त टीम इंडिया पर भारी पड़ती ही नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में श्रीलंका को 7 फ्री हिट दिए. इसका श्रीलंका ने पूरा फायदा उठाया और 206 रन ठोक डाले. भारत को मैच में इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.
बल्लेबाजी की बारी तो भी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारत ने 40 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. हार्दिक खुद 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. वो तो सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाल लिया, वर्ना भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ जाती. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत की मैच में वापसी करा दी. हालांकि, सूर्यकुमार के 16वें ओवर में आउट होने के बाद टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा और आखिरकार भारत यह मैच हार गया.
हार्दिक ने मैच खत्म होने से पहले मानी हार
भारत को आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी. पहली 3 गेंद में 3 रन आए और एक विकेट गिर गया. इसके बाद तीन छक्कों से ही टीम इंडिया जीत सकती थी और स्ट्राइक पर उमरान मलिक थे. यहां से शायद ही किसी को जीत की उम्मीद थी और हुआ भी ऐसा ही. लेकिन हार्दिक ने तो आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले ही हार मान ली थी. यह हम नहीं कह रहे, उनकी जो तस्वीरें मैच के दौरान की वायरल हुईं, उससे तो यही लग रहा है. क्योंकि आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले ही हार्दिक ने डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों से हाथ मिलाना शुरू कर दिया था.
हो गया फाइनल, 2 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं मिलेगा चांस, क्या करियर खत्म?
हार्दिक हुए ट्रोल
आमतौर पर जब मैच आधिकारिक तौर पर खत्म होता है, तब ही दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं. यहां तो हार्दिक को इतनी जल्दी थी कि उन्होंने मैच खत्म होने से पहले ही यह मान लिया कि भारत हार गया. यह सबको पता था कि यहां से किसी भी कीमत पर मैच जीता नहीं जा सकता. लेकिन, हार्दिक ने कप्तान होने के बाद जिस तरह की जल्दबाजी दिखाई, उससे लोग खफा हैं.
इसके बाद से ही हार्दिक ट्विटर पर ट्रोल हो रहे. यूजर्स उनके लिए तरह-तरह के कमेंट कर रहे. किसी ने लिखा कि हार्दिक राज में कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि यह टीम इंडिया का नया दौर है.
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 राजकोट में शनिवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज जीतेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 13:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)