
हाइलाइट्स
संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा की हुई एंट्री
आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं जितेश शर्मा
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा टी20 मुकाबला 5 जनवरी (गुरुवार) को खेलेगी. दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया पुणे पहुंच चुकी है.टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन चोटिल है. उनकी जगह बीसीसीआई ने विकेटकीपर-बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को जगह दी है. जितेश शर्मा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं.
जितेश शर्मा विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 27 फरवरी 2014 में लिस्ट ए मैच में डेब्यू किया था. उनके करियर की बात करे तो उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 23 इनिंग्स में 553 और 43 लिस्ट ए’ इनिंग्स में 1350 रन बनाए हैं. वह घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 71 टी20 इनिंग्स खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 1787 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 147.93 का रहा है. टी20 में उन्होंने एक शतक भी जड़ा है.
यह भी पढ़ें:- विदर्भ पर कहर बनकर टूटा LSG का गेंदबाज…झटके 5 विकेट…गंभीर मानते हैं अर्शदीप का विकल्प
यह भी पढ़ें:- कौन होगा AUS टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का विकल्प? फैन्स ने रणजी स्टार पर जताया भरोसा…आंकड़े देते हैं शानदार फॉर्म की गवाही
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में किया था बेहतरीन प्रदर्शन:
जितेश शर्मा ने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था. उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने विदर्भ के लिए 24 गेंदों में 3 चौकों और 3 चौकों की मदद से 46 रन बनाए थे. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें मुंबई की टीम ने 5 विकेट से हरा दिया था.
दूसरे टी20 में यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी/ जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, उमरान मलिक और शिवम मावी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs SL, Sanju Samson, Team india
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 22:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)