ind vs wi e0a493e0a4ace0a587e0a4a1 e0a4aee0a588e0a495e0a589e0a4af e0a495e0a580 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4ace0a4b2e0a58d
ind vs wi e0a493e0a4ace0a587e0a4a1 e0a4aee0a588e0a495e0a589e0a4af e0a495e0a580 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4ace0a4b2e0a58d 1

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है. सीरीज का चौथा मुकाबला बीते शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में ब्लू आर्मी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 59 रनों से शिकस्त दी. मैच के दौरान 25 वर्षीय कैरेबियन तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 16.50 की इकोनॉमी से 66 रन खर्च कर डाले. हालांकि इस दौरान उन्हें दो सफलता हाथ लगी.

कैरेबियन तेज गेंदबाज के नाम चौथे टी20 मुकाबले के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा. दरअसल कल के मुकाबले में धारहीन गेंदबाजी के बाद वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मैकॉय से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड कीमो पॉल (Keemo Paul) के नाम दर्ज था. पॉल ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चार ओवरों के स्पेल में 64 रन खर्च कर डाले थे.

यह भी पढ़ें- स्टार पेसर दर्द से परेशान, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर

बता दें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओबेड मैकॉय सबसे खर्चीले गेंदबाज नहीं हैं. उनसे पहले भी कई गेंदबाज अपने स्पेल में काफी महंगे साबित हुए हैं. इसमें सबसे पहला नाम श्रीलंकाई 29 वर्षीय तेज गेंदबाज कसुन रजिथा (Kasun Rajitha) का नाम सबसे उपर आता है. रजिथा ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने स्पेल में 75 रन लुटा डाले थे. इस दौरान उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी.

READ More...  PAK vs WI 1st ODI: बाबर आजम ने सिर्फ मैच ही नहीं, बल्कि दिल भी जीता; सबूत है यह वीडियो

कसुन रजिथा के बाद दुसरे स्थान पर 35 वर्षीय अफ्रीकी क्रिकेटर काइल एबट (Kyle Abbott) का नाम आता है. एबट ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के सामने अपने स्पेल में 68 रन खर्च कर डाले थे. हालांकि इस दौरान उन्हें एक सफलता हाथ लगी थी. इन दोनों गेंदबाजों के बाद अब तीसरे स्थान पर मैकॉय का नाम आता है. मैकॉय ने भारत के खिलाफ बीते कल अपने स्पेल में 66 रन खर्च किए हैं, जो कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का तीसरा सबसे महंगा स्पेल है.

Tags: Cricket news, India vs west indies, West Indies Cricket Team, West Indies Cricketer

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)