ind vs zim 1st odi live streaming e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a494e0a4b0 e0a49ce0a4bfe0a4aee0a58de0a4ace0a4bee0a4ace0a58de0a4b5e0a587 e0a495e0a587
ind vs zim 1st odi live streaming e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a494e0a4b0 e0a49ce0a4bfe0a4aee0a58de0a4ace0a4bee0a4ace0a58de0a4b5e0a587 e0a495e0a587 1

नई दिल्ली. केएल राहुल की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार (18 अगस्त) से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के दूसरी कतार में शामिल क्रिकेटरों की परीक्षा होगी. इस साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में वनडे का महत्व थोड़ा कम हो गया है. हालांकि,  शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और वह इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. एशिया कप 2022 के मद्देनजर टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उनके अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली भी नहीं खेल रहे हैं.

यह देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के पहले मैच में धवन के साथ कौन पारी का आगाज करता है. कप्तान केएल राहुल एशिया कप के तैयारियों के लिए पारी का आगाज करना चाहेंगे. वहीं शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. इन तीनों के अलावा ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग करने के दावेदारों में शामिल हैं.

  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?

  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे गुरुवार (18 अगस्त) को खेला जाएगा.

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज पहला मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?

    READ More...  बाबर आजम ने हसन अली का किया सपोर्ट, बोले- घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे और दमदार वापसी करेंगे

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से खेला जाएगा.

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच का का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं.

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.

    टीमें इस प्रकार हैं:

    भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन , रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शाहबाज अहमद.

    जिम्बाब्वे : रेजिस चकाबवा (कप्तान), रियान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, टी कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली एम, टी मारूमानी, जान मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड एंगारावा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.

    Tags: India vs Zimbabwe, KL Rahul, Live Streaming, Zimbabwe

    Article Credite: Original Source(, All rights reserve)