
नई दिल्ली. भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे (ZIM vs IND 2nd ODI) में भी कमाल का प्रदर्शन किया और मेजबान टीम की पारी 38.1 ओवर में 161 रन पर समेट दी. टीम इंडिया के पेसर शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए. वहीं, जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 जबकि रेयान बर्ल ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया. भारत ने पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेजबान टीम ने अपने 4 विकेट 31 रन तक गंवा दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 15:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)