ind w vs eng w 1st t20i e0a496e0a581e0a4a6 e0a495e0a580 e0a49ce0a4bee0a4a8 e0a49ce0a58be0a496e0a4bfe0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a1e0a4be
ind w vs eng w 1st t20i e0a496e0a581e0a4a6 e0a495e0a580 e0a49ce0a4bee0a4a8 e0a49ce0a58be0a496e0a4bfe0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a1e0a4be 1

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उनकी टीम को नमी वाली परिस्थितियों में खेलने के लिए मजबूर किया गया. इसी वजह से टीम इंडिया को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने एक महीने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था लेकिन टी20 सीरीज की उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही.

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हम उतने रन नहीं बना पाए जितनी हमें उम्मीद थी. मुझे लगता है परिस्थितियां खेलने के लिए पूरी तरह से अनुकूल नहीं थी और हमें ऐसी परिस्थितियों में खेलने के लिए मजबूर किया गया.’’ भारतीय कप्तान ने हालांकि अपने साथी खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि नमी वाली परिस्थितियों के कारण वे किसी भी समय चोटिल हो सकती थी लेकिन इसके बावजूद टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.

हरमनप्रीत ने कहा,‘‘ जिस तरह से खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से प्रयास किए उससे मैं खुश हूं क्योंकि चोटिल होने का खतरा था लेकिन तब भी वह खेलने के लिए तैयार थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप अपनी टीम में ऐसे ही खिलाड़ियों को चाहते हैं जो किसी भी तरह की परिस्थिति में रन बनाने के लिए तैयार हों और मुझे खुशी है कि हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.’’ इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में स्पिनर राधा यादव चोटिल हो गई जिससे भारत को एक गेंदबाज की कमी खली.

सोफिया-सारा के आगे भारतीय टीम पस्त, 9 विकेट से मिली करारी हार

READ More...  ENG vs NED वनडे में दिखा गली क्रिकेट जैसा नजारा, खिलाड़ी और ब्रॉडकास्टिंग टीम झाड़ियों में गेंद ढूंढने उतरी; देखें वीडियो

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मैं जानती थी कि परिस्थितियां क्रिकेट खेलने के लिए शत प्रतिशत सही नहीं है लेकिन इसके बावजूद हमने प्रयास किए. मैं जानती थी कि मैदान काफी गीला है और चोटिल होने की संभावना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गई और वह हमारी मुख्य गेंदबाज थी जिसकी हमें कमी खली. हमारे पास एक गेंदबाज कम था, इसके बावजूद हमने चुनौती पेश की.’’

Tags: Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, India Vs England, Womens Cricket

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)