ind w vs eng w 1st t20i e0a4b8e0a58be0a4abe0a4bfe0a4afe0a4be e0a4b8e0a4bee0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a486e0a497e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0
ind w vs eng w 1st t20i e0a4b8e0a58be0a4abe0a4bfe0a4afe0a4be e0a4b8e0a4bee0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a486e0a497e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

इंग्लैंड महिला टीम की पहले टी20 में धमाकेदार जीत
सोफिया-सारा की जोड़ी पड़ी भारत पर भारी
भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पहले टी20 मुकाबले में करारी हार मिली है. चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाएं. इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है. इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकले ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन ने 23 रन देकर टीम इंडिया के 4 विकेट झटके. सारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को डर्बी और तीसरा मुकाबला 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा. इसके बाद 18 सितंबर से दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होगी.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और किरण नवगिरे.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स

READ More...  रोहित शर्मा की बात से सहमत नहीं वीरेंद्र सहवाग, बोले- बॉलर्स नहीं, बल्लेबाजों ने हराया T20 सेमीफाइनल

Tags: Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, India Vs England, Womens Cricket

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)