
हाइलाइट्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने ठोके अर्धशतक
टी20 ट्राएंगुलर सीरीज में भारत की लगातार दूसरी जीत
नई दिल्ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही ट्राएंगुलर टी20 सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 56 रन से मात दी. इस मैच में भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत और उप-कप्तान स्मृति मंधाना दोनों का अहम रोल रहा. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 115 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले. स्मृति-हरमनप्रीत की पारी की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन जोड़े और फिर वेस्टइंडीज को 111 के स्कोर पर रोककर 56 रन से मैच जीत लिया. इससे पहले खेले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था.
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट लिए. उनके अलावा अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार टी20 मैच में उतरी शिखा पांडे ने भी कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन ही दिए.
शुरुआता धीमी, अंत तूफानी
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 10 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बनाए थे. वहीं, अगले 10 ओवर में उसने बिना कोई विकेट गंवाए 107 रन जोड़े. मतलब टीम इंडिया ने शुरुआत तो धीमी कि लेकिन पारी तूफानी अंदाज में खत्म की. इसमें स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का बड़ा हाथ रहा. बता दें कि बीमार होने के कारण कप्तान हरमनप्रीत पहला मैच नहीं खेल पाईं थी.उसकी कसर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी कर दी. हरमनप्रीत ने 35 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके ठोके. वहीं, मंधाना ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए.
IND vs NZ: भारत की मुठ्ठी में सीरीज, फिर क्यों रोहित एंड कंपनी के लिए इंदौर वनडे में जीत जरूरी?
वेस्टइंडीज की टीम 111 रन ही बना पाई
168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हैली मैथ्यूज और शेमाइन कैंपबेल की तरफ से ही एक बड़ी साझेदारी हुई. दोनों के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई. लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बैटर हाथ नहीं खोल पाए. वेस्टइंडीज ने ओवर तो पूरे 20 खेले. लेकिन, स्कोरबोर्ड पर 111 रन ही टांग पाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Smriti mandhana, Women cricket
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 07:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)